
आईफोन 18 प्रो की कीमत
2026 में Apple अपनी नई iPhone 18 सीरीज को पेश करने वाला है। इस सीरीज के साथ कंपनी अपने स्लिम फोन के सेकेंड जेनरेशन को भी पेश करने वाली है। एप्पल की यह नई आईफोन सीरीज पिछले साल आई iPhone 17 सीरीज के मुकाबले ज्यादा प्राइस में पेश हो सकती है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की यह नई iPhone 18 Pro सीरीज और iPhone Air 2 को 10% तक महंगे प्राइस में पेश किया जा सकता है।
कितना महंगा होगा आईफोन?
इस साल एप्पल अपनी iPhone 18 सीरीज के अलावा अपने पहले फोल्डेबल फोन iPhone Fold को भी पेश कर सकता है। क्यूपरटिनो बेस्ड कंपनी अपनी नई जेनरेशन के आईफोन में A20 Bionic चिपसेट देने वाली है। इस चिपसेट को TSMC यानी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनाने वाली है, जो 2nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। ताइवान से आई रिपोर्ट के मुताबिक, 2nm प्रोसेसिंग नोड वाले ये चिपसेट महंगे होंगे, जिसकी वजह से आईफोन की ओवरऑल कॉस्टिंग 87% तक बढ़ जाएगी।
रिपोर्ट की मानें तो अगर, एप्पल अपनी प्रॉफिट मार्जिन को कम नहीं करता है तो नई iPhone 18 Pro सीरीज की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि, एप्पल के स्टैंडर्ड iPhone 18 की कीमत में इजाफे की उम्मीद कम है। कंपनी आम तौर पर स्टैंडर्ड मॉडल को पिछली जेनरेशन के चिपसेट के साथ लॉन्च करती है। ऐसे में इसकी कॉस्टिंग में किसी भी तरह के इजाफे की उम्मीद कम है।
हालांकि, सैमसंग अपने 2nm चिपसेट के लिए TSMC के मुकाबले 33% चार्ज करता है। सैमसंग के इस साल लॉन्च होने वाले Galaxy S26 सीरीज को आईफोन के मुकाबले कम प्राइस में पेश किया जा सकता है। iPhone 17 को पिछले साल कंपनी ने 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। एप्पल की ये लेटेस्ट आईफोन सीरीज 256GB के बेस स्टोरेज के साथ पेश की गई है। इस साल भी कंपनी अपने सभी मॉडल को 256GB के शुरुआती वेरिएंट के साथ पेश करेगी। इस साल iPhone 18 Pro और iPhone Air 2 की कीमत में 10 से 15% तक का इजाफा देखा जा सकता है। पिछले दिनों काउंटरप्वॉइंट समेत कई मार्केट रिसर्च एजेंसी ने इस साल लॉन्च होने वाले फोन की कीमत में इजाफे की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें –
AI ने बढ़ाई परेशानी, जॉब ढूंढ़ने के लिए लोग ले रहे डेटिंग ऐप्स का सहारा
Samsung Galaxy A57 भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS पर सामने आए फीचर्स, मिलेगा 12GB रैम


