Saturday, January 10, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारMultiple explosions rock Venezuela amid US confrontation | वेनेजुएला की राजधानी में...

Multiple explosions rock Venezuela amid US confrontation | वेनेजुएला की राजधानी में कई जगहों पर मिसाइलों से हमला: शहर में कम ऊंचाई पर 10 विमान उड़ते नजर आए; अमेरिका पर शक


काराकस4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वेनेजुएला में शनिवार को 7 धमाके हुए। धमाके इतने तेज थे की इनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गईं। - Dainik Bhaskar

वेनेजुएला में शनिवार को 7 धमाके हुए। धमाके इतने तेज थे की इनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गईं।

वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार रात कम से कम 7 हवाई हमले हुए हैं। पहला हमला स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 2 बजे हुआ।

एक वायरल वीडियो में शहर के ऊपर कम ऊंचाई से गुजरते करीब 10 विमान नजर आए। रॉयटर्स के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में तेज आवाजें सुनी गईं, जबकि एक बड़े सैन्य अड्डे के पास स्थित दक्षिणी इलाके में बिजली गुल हो गई।

धमाकों के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाकों की वजह क्या थी।

वेनेजुएला सरकार की तरफ से इस घटना पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि यह हमले अमेरिका की तरफ से हुए हैं।

वेनेजुएला और अमेरिका के बीच टकराव बढ़ा

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब वेनेजुएला और अमेरिका के बीच टकराव बढ़ा हुआ है। अमेरिका ने वेनेजुएला के पास समुद्र में सैनिक, विमान और युद्धपोत तैनात कर रखे हैं।

इस दौरान अमेरिकी सेना ने सितंबर से अब तक कई छोटी नावों पर हमले किए, जिनके बारे में अमेरिका का दावा है कि वे ड्रग तस्करी में शामिल थीं। इन हमलों में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है।

धमाके की तस्वीरें…

वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार को धमाके हुए।

वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार को धमाके हुए।

हमले के बाद राजधानी काराकस में करीब 10 विमान कम ऊंचाई पर उड़ते नजर आए।

हमले के बाद राजधानी काराकस में करीब 10 विमान कम ऊंचाई पर उड़ते नजर आए।

धमाके के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया।

धमाके के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया।

धमाके की आवाज सुनने के बाद राजधानी काराकस में लोग सड़कों पर भागते नजर आए।

धमाके की आवाज सुनने के बाद राजधानी काराकस में लोग सड़कों पर भागते नजर आए।

वेनेजुएला की राजधानी काराकस में ला कार्लोटा एयरपोर्ट के पास भी बमबारी हुई।

वेनेजुएला की राजधानी काराकस में ला कार्लोटा एयरपोर्ट के पास भी बमबारी हुई।

वेनेजुएला के समाचार आउटलेट्स ने बताया कि कराकस के ला गुआइरा राज्य और मिरांडा राज्य के तटीय शहर में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

वेनेजुएला के समाचार आउटलेट्स ने बताया कि कराकस के ला गुआइरा राज्य और मिरांडा राज्य के तटीय शहर में भी विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

दावा- वेनेजुएला के साथ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं ट्रम्प

अमेरिका के चर्चित एंकर टकर कार्लसन ने दो हफ्ते पहले दावा किया था कि राष्ट्रपति ट्रम्प वेनेजुएला के साथ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं। टकर कार्लसन ने यह बात अपने ऑनलाइन शो ‘जजिंग फ्रीडम’ में कही थी।

उनके मुताबिक,अमेरिका और वेनेजुएला के बीच सैन्य टकराव की स्थिति बन सकती है और राष्ट्रपति इसे भाषण में सार्वजनिक कर सकते हैं।

वेनेजुएला के तेल टैंकरों पर ट्रम्प की नाकाबंदी

ट्रम्प ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाते हुए प्रतिबंधित तेल टैंकरों के वेनेजुएला आने-जाने पर पूरी नाकाबंदी का आदेश दिया था।

ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वेनेजुएला दक्षिण अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी नौसेना घेराबंदी से घिरा हुआ है।

यह घेराबंदी और बढ़ेगी, जब तक कि वेनेजुएला अमेरिका से चुराए गए तेल, जमीन और दूसरी संपत्तियों को वापस नहीं लौटाता।

5 अमेरिकी मूल के नागरिक वेनेजुएला की हिरासत में हैं

ट्रम्प प्रशासन के सैन्य अभियान के जवाब में वेनेजुएला भी बड़े पैमाने पर अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में ले रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये गिरफ्तारियां कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों के बढ़ने के बीच हो रही हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 5 अमेरिकी मूल के नागरिक हिरासत में लिए गए हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि सभी मामलों में स्थितियां अलग-अलग हैं। कुछ गिरफ्तारियां कानूनन सही हैं। दो अमेरिकियों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है। ऐसे में अमेरिका इस पर एक्शन लेने पर विचार कर रहा है।

तेल कंपनियों को लेकर अमेरिका-वेनेजुएला के बीच विवाद

ट्रम्प का दावा है कि वेनेजुएला ने अमेरिकी कंपनियों के तेल अधिकार अवैध रूप से छीन लिए थे। दरअसल, 1976 में वेनेजुएला की सरकार ने (राष्ट्रपति कार्लोस आंद्रेस पेरेज के समय) पूरे तेल उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर दिया।

इसका मतलब था कि विदेशी तेल कंपनियां (ज्यादातर अमेरिकी, जैसे एक्सॉन, गल्फ ऑयल, मोबिल आदि) जो दशकों से वहां तेल निकाल रही थीं, उनके सभी ऑपरेशंस और संपत्तियां वेनेजुएला की नई सरकारी कंपनी पेट्रोलियोस डे वेनेजुएला (PDVSA) के पास चली गईं।

यह राष्ट्रीयकरण कानूनी तरीके से हुआ और कंपनियों को मुआवजा भी दिया गया, हालांकि कुछ कंपनियां इससे खुश नहीं थीं। उस समय अमेरिकी कंपनियों ने वेनेजुएला में तेल उद्योग को विकसित करने में बड़ी भूमिका निभाई थी, इसलिए कुछ लोग इसे अभी भी अमेरिकी संपत्ति कहते हैं।

अमेरिका ने 10 दिसंबर को वेनेजुएला के एक बहुत बड़े क्रूड ऑयल टैंकर को स्पेशल ऑपरेशन के बाद जब्त कर लिया था।

अमेरिका ने 10 दिसंबर को वेनेजुएला के एक बहुत बड़े क्रूड ऑयल टैंकर को स्पेशल ऑपरेशन के बाद जब्त कर लिया था।

अमेरिका ने मादुरो का तख्तापलट कराने की धमकी दी थी

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में वेनेजुएला के खिलाफ ऑपरेशन शुरू हो सकता है।

ट्रम्प प्रशासन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का तख्तापलट भी करवा सकता है। कुछ दिन पहले यह जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दी थी।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत सीक्रेट ऑपरेशन से हो सकती है। हाल के हफ्तों में अमेरिकी सेना ने कैरेबियाई इलाके में बड़ी संख्या में जहाज, विमान और सैनिक तैनात किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई।

अमेरिका ने मादुरो पर ड्रग तस्करी का आरोप लगाया

अमेरिका लंबे समय से मादुरो पर आरोप लगाता रहा है कि वह ड्रग तस्करी में शामिल हैं, हालांकि मादुरो इन आरोपों को झूठा बताते हैं। दूसरी तरफ मादुरो का कहना है कि अमेरिका उन्हें सत्ता से निकालना चाहता है, लेकिन देश और सेना किसी भी बाहरी दखल का विरोध करेगी।

अमेरिकी सेना सितंबर से अब तक दर्जनों ड्रग बोट्स पर हमले कर चुकी है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अमेरिका बिना सबूत के लोगों को मार रहा है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।

वेनेजुएला के पास वॅारशिप तैनात कर रखे

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, USS ग्रेवली, USS जेसन डनहम और USS सैम्पसन नाम के तीन एजिस गाइडेड-मिसाइल डेस्ट्रॉयर वॅारशिप वेनेजुएला के तट पर तैनात हैं।

तीनों वॅारशिप हवा, समुद्र, और पनडुब्बी हमलों से रक्षा करने में माहिर है। इनके साथ 4,000 सैनिक, P-8A पोसाइडन विमान और एक हमलावर पनडुब्बी भी शामिल है।

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

यमन में सऊदी अरब का हवाई हमला, 20 की मौत: सरकार-अलगाववादी गुट में जंग छिड़ी, सेना ने मिलिट्री बेस को कब्जे से छुड़ाया

यमन में सऊदी अरब की एयरस्ट्राइक में 20 अलगाववादी लड़ाके मारे गए हैं। यह घटना शुक्रवार को दक्षिणी प्रांत के हद्रामौत में हुई जहां अलगाववादी संगठन सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया। इसमें 20 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments