Saturday, January 3, 2026
Homeअर्थव्यवस्थाOla-Uber से कितना सस्ता पड़ेगा Bharat Taxi? ऐप से कैसे बुक होगी...

Ola-Uber से कितना सस्ता पड़ेगा Bharat Taxi? ऐप से कैसे बुक होगी कैब? क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स, जानिए सबकुछ


भारत टैक्स ऐप के...- India TV Paisa

Photo:CANVA भारत टैक्स ऐप के फीचर्स

नए साल की शुरुआत के साथ देश की टैक्सी सर्विस इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। Ola और Uber जैसी निजी कंपनियों की मनमानी कीमतों और सर्ज प्राइसिंग से परेशान यात्रियों और ड्राइवरों के लिए अब ‘Bharat Taxi’ एक नया और सस्ता ऑप्शन बनकर सामने आया है। इस सरकारी कैब सर्विस का दावा है कि यह न सिर्फ यात्रियों की जेब पर हल्की पड़ेगी, बल्कि ड्राइवरों को भी पूरी कमाई का हक दिलाएगी।

ओला-उबर से कितना सस्ता है भारत टैक्सी?

भारत टैक्सी का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसका फिक्स्ड प्राइस मॉडल है। इस ऐप पर सर्ज प्राइसिंग यानी पीक टाइम, बारिश या ट्रैफिक के नाम पर किराया नहीं बढ़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत टैक्सी पर शुरुआती 4 किलोमीटर के लिए फिक्स किराया सिर्फ 30 रुपये रखा गया है। इसके बाद 4 से 12 किमी तक प्रति किलोमीटर 23 रुपये और 12 किमी से ज्यादा दूरी के लिए 18 रुपये प्रति किमी किराया तय किया गया है। अगर तुलना करें तो ओला और उबर में इसी दूरी के लिए किराया कई बार दोगुना तक पहुंच जाता है, खासकर पीक टाइम में। ऐसे में भारत टैक्सी यात्रियों के लिए 30 से 40 फीसदी तक सस्ती साबित हो सकती है।

ड्राइवरों को मिलेगा पूरा पैसा

भारत टैक्सी को जीरो-कमीशन प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है। यानी ड्राइवरों को ओला-उबर की तरह भारी कमीशन नहीं देना होगा। यात्री जो भी किराया देगा, वो सीधा ड्राइवर की जेब में जाएगा। इससे ड्राइवरों की कमाई बढ़ेगी और यात्रियों को कम किराया देना पड़ेगा। अब तक 1.4 लाख से ज्यादा ड्राइवर इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर चुके हैं।

ऐप में कैसे होगी कैब बुकिंग?

भारत टैक्सी पूरी तरह ऐप-बेस्ड सर्विस है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप में यूजर को पिकअप और ड्रॉप लोकेशन डालनी होगी, कैटेगरी (कैब, ऑटो या बाइक) चुननी होगी और फिक्स किराया पहले ही स्क्रीन पर दिख जाएगा। पेमेंट ऑनलाइन और कैश दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स?

भारत टैक्सी ऐप में कैब, ऑटो और बाइक की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही मेट्रो सेवाओं को भी ऐप से जोड़ा गया है, यानी यूजर मेट्रो टिकट भी बुक कर सकते हैं। यात्रियों और ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के साथ टाई-अप किया गया है। ऐप को अब तक 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड और 4.8 से 4.9 की शानदार रेटिंग मिल चुकी है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments