Tuesday, July 8, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीकहीं आपका ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट हैक तो नहीं? इन फ्री...

कहीं आपका ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट हैक तो नहीं? इन फ्री टूल्स से तुरंत करें चेक


Password Hack
Image Source : FILE
पासवर्ड हैक

साइबर फ्रॉड की घटना तेजी से बढ़ी है। फ्रॉड आए दिन नए-नए तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। इससे बचने के लिए बहुत जरूरी है कि हम अपने ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को मजबूत रखें। साथ ही यह चेक करते रहे हैं कि कहीं ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट हैक तो नहीं कर लिया गया है? आज हम आपको 4 ऐसे टूल्स बता रहे हैं तो आपको तुरंत बता देंगे कि आपका अकाउंट हैक है या नहीं? 

गूगल पासवर्ड चेकअप

अगर आपने कभी क्रोम या गूगल अकाउंट में पासवर्ड सेव किया है, तो यह टूल आपको बताएगा कि वो पासवर्ड लीक या कमजोर तो नहीं है।

फीचर्स:

  • रीयल टाइम अलर्ट्स
  • कमजोर या दोहराए गए पासवर्ड की पहचान
  • बैकग्राउंड में ऑटोमैटिकली काम करता है

गूगल वन डार्क वेब रिपोर्ट

यह टूल डार्क वेब पर आपकी पर्सनल जानकारी जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर या पासवर्ड को खोजता है।

फीचर्स

  • डार्क वेब फोरम और डेटाबेस स्कैन करता है
  • ईमेल से लेकर मोबाइल नंबर तक सब ट्रैक करता है
  • गूगल वन सब्सक्रिप्शन (ट्रायल वर्जन में भी उपलब्ध) के साथ मिलता है

एप्पल iCloud कीचेन पासवर्ड मॉनिटरिंग

अगर आप iPhone या Mac यूज़र हैं तो यह फीचर आपके सेव किए पासवर्ड की निगरानी करता है और अगर कोई पासवर्ड लीक हुआ हो तो आपको सतर्क करता है।

फीचर्स

  • iOS और macOS पर काम करता है
  • कमजोर, दोहराए गए या लीक हुए पासवर्ड को पहचानता है
  • बेहतर पासवर्ड की सलाह देता है

हैकिंग से बचने के लिए क्या करें? 

  • मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं
  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें
  • लॉगिन हिस्ट्री और डिवाइसेज़ की जांच करें
  • जुड़ी हुई वेबसाइट्स और ऐप्स के पासवर्ड भी बदलें
  • रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट रखें
  • पासवर्ड कम से कम 12 कैरेक्टर का रखें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments