स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मॉडर्न एरा में खेल के इवेंट्स के लिहाज से 2026 सबसे बड़ा साल होने जा रहा है। 2014 के बाद पहली बार एक साल में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी वर्ल्ड कप होने जा रहे हैं।
इनके अलावा, इस साल विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, मेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप होने हैं। साथ ही कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसे मल्टी स्पोर्ट, मल्टी नेशन मेगा इवेंट्स भी होंगे। इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के साथ IPL और WPL तो हैं ही।
अभी भी लिस्ट खत्म नहीं हुई है। इसी साल टेनिस के 4 ग्रैंड स्लैम होंगे। 2026 में यह भी तय होगा कि शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को अगली वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के लिए कौन चुनौती देगा। आगे पढ़िए पूरे साल के अहम खेल इवेंट्स कब और कहां होंगे…

अब 2026 के चुनिंदा मेगा स्पोर्ट्स इवेंट के बारे में जानिए…








साल 2026 के आखिर में क्रिकेट का वनडे एशिया कप आयोजित हो सकता है, हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अब तक इसका ऐलान नहीं किया है। ——————- नए साल में स्पोर्ट्स से इतर बॉलीवुड में क्या होने वाला है, इससे जुड़ी भास्कर की यह स्टोरी भी पढ़ें… नए साल में होंगे धुरंधर-2, टॉक्सिक जैसे 6 बड़े क्लैश

2026 धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज से शुरू हो रहा है। इस साल ‘धुरंधर-2’, ‘रामायणः पार्ट-1’, ‘स्पाइडर मैनः ब्रांड न्यू डे’ जैसी 41 फिल्में रिलीज हो रही हैं। 2026 में 6 बड़े क्लैश भी होंगे। पढ़ें पूरी खबर…


