Thursday, January 1, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 17 की कीमत धड़ाम, अब तक का सबसे बड़ा Price Cut,...

iPhone 17 की कीमत धड़ाम, अब तक का सबसे बड़ा Price Cut, यहां मिल रहा तगड़ा ऑफर


आईफोन 17 की कीमत में...- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 17 की कीमत में कटौती

नए साल पर iPhone 17 की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है। एप्पल के एक्सक्लूसिव पार्टनर iNvent से आईफोन की नई सीरीज काफी सस्ते में मिल रही है। आईफोन की कीमत में 20% तक का प्राइस कट किया गया है। आईफोन 17 खरीदने पर फ्लैट प्राइस कट के अलावा बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है। एप्पल ने पिछले साल सितंबर में इस नई आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया था।

iPhone 17 में बड़ा प्राइस कट

एप्पल का यह लेटेस्ट iPhone 17 भारत में 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB और 512GB में पेश किया है। इस आईफोन की खरीद पर 4,000 रुपये का फ्लैट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। कैशबैक के बाद फोन की कमत 78,900 रुपये रह गई है। इसके अलावा 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

iPhone 17 price, iphone 17 price cut

Image Source : INVENT WEBSITE

आईफोन 17 पर ऑफर

इस तरह से आप आईफोन 17 को महज 68,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास पुराना आईफोन है तो आप और ज्यादा बचत कर सकते हैं। हालांकि, पुराने आईफोन की कंडीशन पर ही आपको एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल सकेगा। iNvent के ऑफलाइन स्टोर दिल्ली, बेंगलुरू, नोएडा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में हैं। आप एप्पल के आईफोन को इनवेंट के स्टोर से इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे।

iPhone 17 के फीचर्स

एप्पल का यह आईफोन 6.3 इंच के प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस से लैस है। इसके प्रोटेक्शन के लिए सिरैमिक शील्ड 2 दी गई है और यह लेटेस्ट A19 Bionic चिपसेट पर काम करता है। यह आईफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP का मेन फ्यूजन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। यह iOS 26 पर काम करता है और इसमें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें – 

सस्ते मिल रहे बिजली बचाने वाले ये रूम हीटर, कीमत 800 रुपये से भी कम

BEE का नया नियम आज से लागू, 5 स्टार रेटिंग वाला AC, Fridge अब कितनी बचाएगा बिजली?





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments