- Hindi News
- International
- Breaking News: Explosion During New Year’s Celebrations In Crans Montana, Switzerland, Several People Reported Dead
बर्न16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धमाके के बाद की यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।
स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर के ‘अल्पाइन स्की रिसॉर्ट’ में गुरुवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान विस्फोट हुआ। इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई घायल भी हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट लोकल समय के मुताबिक रात 1:30 बजे हुआ। धमाका कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जहां न्यू ईयर ईव का जश्न चल रहा था। विस्फोट के समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
पुलिस और इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल विस्फोट के वजहों की जांच की जा रही है।

विस्फोट के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद पर जुटी है।
विस्फोट वाली जगह को सील कर दिया गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर विस्फोट वाली जगह और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।

क्रांस-मोंटाना में हॉलिडे पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं
क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत क्षेत्र में स्थित एक लग्जरी स्की रिसॉर्ट है। यह जगह स्विस राजधानी बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर है और यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं, खासकर सर्दियों और नए साल के समय।
जनवरी के आखिर में इस रिसॉर्ट में एक स्पीड स्कीइंग कंपटीशन FIS वर्ल्ड कप होने वाला है।
कॉन्स्टेलेशन बार की 4 पुरानी तस्वीरें…

कॉन्स्टेलेशन बार स्विट्जरलैंड के मशहूर लग्ज़री स्की रिसॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में स्थित है, जो स्विस आल्प्स के बीच बसा हुआ है।

यह बार पर्यटकों और लोकल लोगों के बीच नाइटलाइफ और पार्टियों के लिए जाना जाता है, खासकर स्की सीजन और छुट्टियों के दौरान।

नए साल, क्रिसमस और खास मौकों पर यहां न्यू ईयर ईव पार्टियां और लाइव इवेंट्स आयोजित किए जाते रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।

कॉन्स्टेलेशन बार जिस इलाके में है, वह होटल्स, स्की स्लोप्स और लग्जरी रेस्टोरेंट्स के पास माना जाता है, इसलिए यहां अक्सर इंटरनेशनल टूरिस्ट आते हैं।
फॉरेंसिक टीमें हादसे के सबूत जुटा रही
फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में बार में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, हालांकि पुलिस ने इन वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
—————-
यह खबर भी पढ़ें…
दुनियाभर में न्यू ईयर का ग्रैंड वेलकम:टाइम्स स्क्वायर पर 10 लाख लोग जुटे, ब्रिटेन-फ्रांस में जमकर आतिशबाजी, नीदरलैंड्स के ऐतिहासिक चर्च में आग लगी

भारत समेत दुनियाभर में साल 2026 का आगाज हो चुका है। दिल्ली में इंडिया गेट पर लोगों ने काउंटडाउन के साथ नए साल का स्वागत किया, जबकि जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बीच जश्न मनाया गया। पढ़ें पूरी खबर…


