Wednesday, December 31, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीBSNL के प्लान में बंपर फायदा, उतनी ही कीमत पर ज्यादा डेटा,...

BSNL के प्लान में बंपर फायदा, उतनी ही कीमत पर ज्यादा डेटा, इन प्लान में यूजर्स की मौज


BSNL Plan- India TV Hindi
Image Source : BSNLCORPORATE/X
बीएसएनएल प्लान

BSNL Offer: सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाडर भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के यूजर्स के लिए बंपर फायदे वाला ऑफर चल रहा है। कंपनी इसमें कई प्रीपेड प्लान्स में समान कीमत तो ले रही है लेकिन अपने ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा डेटा दे रही है। ये ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिन्हें अलग-अलग जरूरतों के मुताबिक यूजर्स रिचार्ज कराते हैं। 

कुल चार प्लान में मिल रहा एक्स्ट्रा डेटा

बीएसएनएल ने इसके बारे में एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी है और बताया है कि कुल चार प्लान ऐसे हैं जिनमें यूजर्स को ज्यादा डेटा मिल रहा है। इसके लिए उन्हें कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं चुकाने होंगे और पहले जितनी समान कीमत में वो ये ज्यादा डेटा का बेनेफिट ले पाएंगे। जानिए किन चार प्लान में बीएसएनएल की तरफ से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है-

  • 225 रुपये वाला प्लान जिसमें पहले 2.5 जीबी डेटा रोजाना मिलता था, इसमें 3 जीबी डेटा मिलेगा।
  • 347 रुपये वाला प्लान जिसमें पहले 2 जीबी डेटा रोजाना मिलता था, इसमें 2.5 जीबी डेटा मिलेगा।
  • 485 रुपये वाला प्लान जिसमें पहले 2 जीबी डेटा रोजाना मिलता था, इसमें 2.5 जीबी डेटा मिलेगा।
  • 2399 रुपये वाला प्लान जिसमें पहले 2 जीबी डेटा रोजाना मिलता था, इसमें 2.5 जीबी डेटा मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है और 485 रुपये वाले प्लान में 72 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा 347 रुपये वाले प्लान में 50 दिन की वैलिडिटी मिलती है जबकि 225 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

बीएसएनएल ने ऑफर के बारे में दी जानकारी

बीएसएनएल ने अपने ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि “BSNL आपके डेटा को बिना कीमत बढ़ाए अपग्रेड कर रहा है! चुनिंदा BSNL प्रीपेड प्लान (₹2399, ₹485, ₹347 और ₹225) पर पाएं 2.5GB/दिन और 3GB/दिन का डेटा, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। भारत के भरोसेमंद नेटवर्क पर लंबे समय तक जुड़े रहें। यह ऑफर 31 जनवरी 2026 तक वैध है।”

जैसा कि बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि ये ऑफर 31 जनवरी 2026 तक वैलिड है और अगर आप इन प्लान में ज्यादा डेटा का फायदा लेना चाहते हैं तो जनवरी की आखिरी तारीख तक इस प्रीपेड प्लान को ले लें।

ये भी पढ़ें

New Year 2026: नए साल पर व्हाट्सएप से अपनों को भेजें खास शुभकामनाएं, ऐसे बनाएं मजेदार स्टिकर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments