Wednesday, December 31, 2025
HomeखेलICC Player Ranking 2025 Mitchell Starc Jasprit Bumrah | Virat Kohli Rohit...

ICC Player Ranking 2025 Mitchell Starc Jasprit Bumrah | Virat Kohli Rohit Sharma | टेस्ट रैंकिंग में स्टार्क नंबर-2 पर आए, बुमराह टॉप पर: बैटर्स में हैरी ब्रूक को 3 स्थान का फायदा, वनडे में टॉप-2 पर रोहित-कोहली


दुबई7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पेसर्स को फायदा मिला है। मेलबर्न में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

स्टार्क के खाते में अब 843 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वे नंबर-1 पर काबिज भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (879 अंक) से 36 पॉइंट पीछे हैं। मेलबर्न टेस्ट में कुल 36 विकेट गिरे, जिनमें से 35 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पेसर्स को रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला।

हालांकि, स्टार्क के लिए फिलहाल शीर्ष स्थान तक पहुंचना आसान नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को आने वाले समय में लंबे अंतराल तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है।

जोश टंग को 13 स्थान का फायदा जोश टंग ने (5/45 और 2/44) मेलबर्न टेस्ट में कुल 7 विकेट झटके। उन्हें बॉलिंग रैंकिंग में 13 स्थान का फायदा हुआ। वे 573 रेटिंग अंकों के साथ 30वें नंबर पर पहुंच गए। इस मैच में इंग्लैंड को इस दौरे पर पहली जीत मिली। गस एटकिंसन ने नई गेंद से ट्रैविस हेड का अहम विकेट लिया। उन्होंने कुल तीन विकेट लिए और चार स्थान की छलांग लगाकर 698 अंकों के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गए।

स्कॉट बोलैंड 2 स्थान की छलांग लगाकर 810 रेटिंग अंकों के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए। जोकि उनके करियर का बेस्ट स्थान है। ब्राइडन कार्से के 5 विकेट उन्हें बॉलर्स में छह पायदान ऊपर ले गए। वे 638 अंकों के साथ 23वें स्थान पर आ गए। उन्हें ऑलराउंडर रैंकिंग में भी फायदा मिला। कार्स 8वें स्थान (238 अंक) पर हैं।

बैटर्स में हैरी ब्रूक नंबर-2 पर पहुंचे इंग्लैंड के हैरी ब्रूक टेस्ट बैटर्स में 3 स्थान ऊपर चढ़कर 846 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (811 अंक), ट्रैविस हेड (816 अंक) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (816 अंक) को पीछे छोड़ दिया है। वे टॉप पोजिशन के लिए जो रूट (867 अंक) से पीछे हैं। ब्रूक ने मेलबर्न टेस्ट में 41 रन और नाबाद 18 रन की पारियां खेलकर इंग्लैंड की जीत तय की।

वनडे बैटर्स के टॉप-10 में 4 भारतीय वनडे बैटर्स की रैंकिंग में भारत के 4 बल्लेबाज शामिल हैं। इनमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं। विराट कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं। कप्तान शुभमन गिल नंबर-5 और श्रेयस अय्यर 10वें स्थान पर हैं। ​​​

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments