- Hindi News
- Sports
- Magnus Carlsen World Blitz Chess Title 2025 Update | Arjun Erigaisi
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बायें से वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव बीच में गोल्ड जीतने वाले मैग्नस कार्लसन उसके बाद ब्रॉन्ज जीतने वाले अर्जुन एरिगैसी और फाबियानो कारुआना।
शतरंज के सुपरस्टार मैग्नस कार्लसन ने वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। यह उनका रिकॉर्ड नौवां वर्ल्ड ब्लिट्ज खिताब है। भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
कार्लसन ने फाइनल में उज्बेकिस्तान के ग्रैंड मास्टर को हराया दोहा में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को 2.5–1.5 से हराया। कार्लसन इससे पहले पिछले हफ्ते वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। इस तरह दोहा में उन्होंने रैपिड और ब्लिट्ज दोनों खिताब अपने नाम किए।
खिताब जीतने के बाद कार्लसन ने कहा,’यह टूर्नामेंट मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। शुरुआती राउंड में हालात मेरे खिलाफ थे, लेकिन नॉकआउट में मैंने खेल का आनंद लिया और किस्मत ने भी साथ दिया।’
फाइनल मुकाबले में चार गेम खेले गए। तीन गेम के बाद स्कोर 1.5–1.5 से बराबरी पर था। चौथे गेम में कार्लसन ने ड्रॉ की पेशकश ठुकराई और निर्णायक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।

ग्नस कार्लसन ने नौवीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप का खिताब जीता।
एरिगैसी को ब्रॉन्ज मेडल भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। 22 साल के एरिगैसी स्विस लीग के 19 राउंड में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें अब्दुसत्तोरोव से 0.5–2.5 से हार मिली।
इसके बावजूद एरिगैसी यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज जीत चुके हैं।
सेमीफाइनल और विवाद सेमीफाइनल में कार्लसन ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुआना को 3–1 से हराया। वहीं, स्विस राउंड के 14वें मुकाबले में समय की कमी के दौरान मोहरे गिराने के कारण कार्लसन को नियम उल्लंघन पर हार झेलनी पड़ी। उन्होंने अर्बिटर्स के फैसले को स्वीकार किया और खेल भावना का परिचय दिया।
अस्सौबायेवा कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई किया महिला वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा ने खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक को 2.5–1.5 से हराया। यह उनका तीसरा वर्ल्ड ब्लिट्ज खिताब है। इस जीत के साथ अस्सौबायेवा ने 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।
_________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन कोमा में: मेनिन्जाइटिस के चलते दिमाग में सूजन; 1999-2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को मेनिन्जाइटिस (मस्तिष्क झिल्ली में सूजन) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे इंड्यूस्ड कोमा में हैं। उनका ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बॉक्सिंग डे के दिन अचानक 54 साल के मार्टिन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी खबर


