Tuesday, December 30, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीडाउनलोड कर लें ये एक ऐप, मेट्रो, रेल और बस रूट की...

डाउनलोड कर लें ये एक ऐप, मेट्रो, रेल और बस रूट की जानकारी एक जगह ही मिल जाएगी


Mappls App- India TV Hindi
Image Source : MAPPLS
मैपल्स ऐप

Mappls: मैपमाईइंडिया (MapMyIndia) का स्वदेशी डिजिटल मैपिंग और नेविगेशन ऐप मैपल्स (Mappls)  के यूजर्स ऐप के भीतर ही मेट्रो, रेल और बस रूट की जानकारी हासिल कर सकेंगे। MapMyIndia ने कहा कि इस नई सुविधा से निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अनुभव एक ही ऐप पर उपलब्ध हो सकेंगे। कंपनी की तरफ से मंगलवार को जारी घोषणा के मुताबिक मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट्स को शामिल करके अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है। माना जा रहा है कि इस सुविधा के जुड़ने से Mappls एक व्यापक और मल्टीमॉडल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा। 

मैपल्स पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट्स मिल सकेंगे

इस नई सुविधा के जुड़ने के बाद ट्रैवलर्स अब पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के रूट, स्टेशन, स्टॉपेज और इंटरचेंज ऑप्शन देख पाएंगे जिसके बाद उन्हें ज्यादा आसानी होगी। कंपनी ने कहा कि इससे कम्यूटर्स को ज्यादा कुशल और टिकाऊ यात्रा योजना बनाने में मदद मिलेगी।

जानें किन-किन शहरों में शुरू हुई ये सर्विस

ये मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट्स कुछ चुनिंदा शहरों के साथ शुरू किए गए हैं जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंग्लुरू, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, नागपुर, इंदौर, पटना, लखनऊ, कानपुर, आगरा, जयपुर, कोच्चि और भोपाल के नाम शामिल हैं।

iOS और वेब वर्जन पर उपलब्ध है फीचर

कंपनी के मुताबिक ये फीचर अभी iOS और मैपल्स के वेब वर्जन पर उपलब्ध है। आने वाले समय में जल्दी ही मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट्स फीचर की एंड्ऱॉइड पर रोलआउट करने की योजना है जिसे पूरा किया जाएगा। मैपल्स ने कहा कि इसका यूजर बेस पहले ही 40 मिलियन यानी 4 करोड़ यूजर्स को पार कर चुका है और और एक्सटेंडेड पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लक्ष्य शहरी यात्रियों के लिए रोजमर्रा की आवाजाही को बेहतर बनाना है। 

मैपल्स ऐप का उपयोग करके आसानी से अपने रूट के साथ लाइव ट्रैफिक अपडेट, ईटीए के साथ डोर स्टेप डेस्टिनेशन के लिए स्टेप-बाई-स्टेप आवाज-निर्देशित डायरेक्शन को ढूंढें और नेविगेट करें। साथ ही, मैपल की एक विशेषता एक डिजिटल ऐड्रेस और स्थान पहचान प्रणाली, मैपल आईडी भी है। इसके जरिए यात्रियों को आसानी से उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने का लक्ष्य कंपनी ने रखा है।

ये भी पढ़ें

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीके जो जानने ही चाहिए, आपके पैसे को रखेंगे सेफ





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments