- Hindi News
- Sports
- Cricket
- SA20: Sunrisers Eastern Cape Beat Pretoria Capitals Sunrisers Eastern Cape Vs Pretoria Capitals , 5th Match Quinton De Kock And Adam Milne Set Up 48 run Win For
52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 लीग के मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 48 रन से हराकर बोनस प्वाइंट के साथ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने 47 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इस जीत के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया, जबकि प्रिटोरिया कैपिटल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 18 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई।
डी कॉक और ब्रीट्जके के अर्धशतक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं मैथ्यू ब्रीट्जके ने 33 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था।इसके अलावा जॉर्डन हरमन ने 20 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया।
प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से ताइमल मिल्स ने 2 विकेट झटके, जबकि लुंगी एंगिडी, विहान लुबे और ब्रायस पार्सन्स को 1-1 विकेट मिला।

प्रिटोरिया कैपिटल्स के गेंदबाज सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद खुशी मनाते हुए।
18 ओवर में ऑलआउट हुई कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 18 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। शाई होप ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि विल स्मीड ने 27 गेंदों में 35 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 19 गेंदों में 25 रन की पारी खेली।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से एडम मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। थारिंडु रत्नायके को 2 विकेट मिले, जबकि सेनुरन मुथुसामी, लुईस ग्रेगरी और मार्को यान्सेन ने 1-1 विकेट झटका।
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
शान मसूद ने सहवाग का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा:पाकिस्तान में सबसे तेज फर्स्ट-क्लास दोहरा शतक बनाया; 177 गेंदों में डबल सेंचुरी

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने घरेलू क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पूरी खबर


