पंचकूला पुलिस के साथ नाइजीरियन नशा तस्कर।
पंचकूला पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती करते हुए नाइजीरियन नशा तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा पूरी होने के बाद भारत से डिपोर्ट किया गया है। आरोपी को 11 फरवरी 2023 को पंचकूला पुलिस ने हेरोइन सप्लायर की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया
.
डीसीपी एवं विदेशी पंजीकरण अधिकारी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 4 जुलाई 2018 को एनडीपीएस एक्ट में चंडीगढ़ में मामला दर्ज था। जिसमें उसे उसी दिन गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 10 मार्च 2023 को कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया था। 22 सितंबर 2025 को सत्र न्यायधीश वेद प्रकाश सिरोही द्वारा आरोपी की सजा पूरी होने के बाद उसे डिपोर्ट करने के आदेश दिए।

नाइजीरियन नशा तस्कर को डिपोर्ट करने दिल्ली एयरपोर्ट लेकर गई पुलिस टीम।
कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में थाना सेक्टर-20 के प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर ढाका और विदेशी पंजीकरण कार्यालय में तैनात लिपिक सिपाही सर्वेश कुमार द्वारा सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण की गईं। हरियाणा सरकार के गृह सचिव द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार नाइजीरिया एंबेसी से आवश्यक दस्तावेज पूरे करवाए गए।
नशा तस्करी के खिलाफ एकजुट : DCP
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने अपने बयान में कहा, “पंचकूला पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ एकजुट होकर कार्य कर रही है। पुलिस न सिर्फ जिला में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बल्कि विदेशी नागरिकों द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर भी बारीकी से नजर रख रही है। सजा पूरी होने के बाद ऐसे अपराधियों को डिपोर्ट कराना कानून के तहत एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।


