Monday, December 29, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाRail Stocks: IRFC, RVNL समेत कई रेलवे स्टॉक्स में 5% तक की...

Rail Stocks: IRFC, RVNL समेत कई रेलवे स्टॉक्स में 5% तक की भारी गिरावट, जानें क्या है वजह


rail stocks, railway stocks, irfc, irfc share price, rvnl, rvnl share price, ircon, ircon share pric- India TV Paisa

Photo:FREEPIK IRCON, जुपिटर वैगन्स के शेयरों में भी बड़ी गिरावट

Rail Stocks: रेलवे स्टॉक्स में 5 सेशन की तगड़ी रैली के बाद आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को IRFC, RVNL जैसी प्रमुख कंपनियों समेत कई स्टॉक्स में भारी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर आज BSE पर 4.64% तक गिरकर 127.44 रुपये के लेवल पर आ गए। जबकि, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर भी 3.84% तक गिरकर 373.05 रुपये पर पहुंच गए। रेलवे स्टॉक्स में आज देखी जा रही इस बड़ी गिरावट की मुख्य वजह प्रॉफिट बुकिंग बताई जा रही है। शेयरों में जबरदस्त तेजी के बाद कई इन्वेस्टर आमतौर पर मुनाफा कमाना पसंद करते हैं, जिससे कीमतों पर कुछ समय के लिए दबाव पड़ता है।

IRCON, जुपिटर वैगन्स के शेयरों में भी बड़ी गिरावट

5 दिनों की रैली के बाद, आज निवेशक जमकर प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं, जिसकी वजह से शेयरों के भाव पर दबाव बढ़ गया और भारी गिरावट का शिकार हो गए। हालांकि, हाल ही में किए गए किराये में बढ़ोतरी के फैसले और आने वाले यूनियन बजट से उम्मीदों के कारण रेलवे शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती हुई नजर आ रही है। आज, मुनाफीवसूली के बीच IRCON के शेयर भी करीब 2.1% गिरकर 175.10 रुपये पर आ गए। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) में आज करीब 0.5% की गिरावट देखी गई, जिसके बाद इसके शेयरों का भाव गिरकर 701.60 रुपये पर आ गया। जुपिटर वैगन्स के शेयर 3.22% तक के नुकसान के साथ गिरकर 336.35 रुपये पर आ गए हैं।

यात्री किराया बढ़ाए जाने के बाद आई थी रैली

बताते चलें कि पिछले हफ्ते सरकार द्वारा यात्री ट्रेन किराये में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद रेलवे स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। रेलवे ने साल 2025 में दूसरी बार किराया बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले का उद्देश्य भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति में सुधार करना है। सरकार ने यात्रियों की जेब को ध्यान में रखकर किराया बढ़ाया है, ताकि उनकी यात्रा सस्ती बनी रहे और उनकी जेब पर ज्यादा दबाव न बढ़े। किराये में बढ़ोतरी को लेकर रेल मंत्रालय ने साफ किया था कि ये बदलाव सिर्फ साधारण और मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ही लागू होगा। सब-अर्बन सर्विस और सीजन टिकटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments