4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पूर्व कप्तान और T20I में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आजम को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, वनडे कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हारिस रऊफ को भी बाहर रखा गया है।
टीम की कमान एक बार फिर सलमान अली आगा को सौंपी गई है। यह सीरीज फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की आखिरी T20I सीरीज होगी। तीनों मुकाबले श्रीलंका के दांबुला में 7, 9 और 11 जनवरी को खेले जाएंगे।
शादाब खान की वापसी इस टीम में ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी हुई है। वे जून 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। उस सीरीज में पाकिस्तान ने 3-0 से जीत दर्ज की थी, जिसमें शादाब ने 4 विकेट लिए और 55 रन बनाए थे। इसके बाद दाहिने कंधे की समस्या के चलते उनकी सर्जरी हुई।
रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद शादाब ने 16 दिसंबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेलना शुरू किया। BBL में उनके प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें फिर से T20I टीम में शामिल किया है।

शादाब खान जून 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे।
ख्वाजा नफे को पहली बार पाकिस्तान की T20I टीम में जगह 23 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार पाकिस्तान की T20I टीम में जगह मिली है। वे हाल ही में अबू धाबी T10 लीग में खेल चुके हैं और पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा भी रहे हैं। अब तक खेले गए 32 T20 मैचों में उन्होंने 688 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 132.81 है। वे पार्ट-टाइम विकेटकीपर भी हैं।
BBL में खेल रहे बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ और हसन अली को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, क्योंकि वे पूरे BBL सीजन के लिए उपलब्ध हैं।
पाकिस्तान टी-20 टीम सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक
__________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
लौरा ने महिला टी-20 की फास्टेस्ट फिफ्टी की बराबरी की:सुपर स्मैश में 15 गेंद में 50 रन पूरे किए; 6 चौके, 4 छक्के जमाए

न्यूजीलैंड में चल रही महिला सुपर स्मैश में ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाज लौरा हैरिस ने इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर महिला टी-20 क्रिकेट के सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की वारविकशर खिलाड़ी मैरी केली के नाम था। पूरी खबर


