
SIP Calculator: घरेलू शेयर बाजार में इस साल काफी उठा-पटक देखने को मिली। साल 2025 में जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच बाजार ने निवेशकों को एक सामान्य दायरे में रहते हुए ही रिटर्न दिया। शेयर बाजार की सुस्त चाल की वजह से ही इस साल म्यूचुअल फंड्स में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। हालांकि, इसके बावजूद लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले इंवेस्टर्स बहुत ज्यादा लोड में नहीं हैं। दरअसल, म्यूचुअल फंड एसआईपी ने लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशकों को निराश नहीं किया। यहां हम जानेंगे कि 10,000 रुपये की एसआईपी से 20 साल में कितना फंड तैयार हो सकता है?
शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करता है एसआईपी का रिटर्न
म्यूचुअल फंड एसआईपी की दशा और दिशा पूरी तरह से शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करती है। जहां एक तरफ, शेयर बाजार की तेज रफ्तार ही एसआईपी में जबरदस्त रिटर्न देती है। वहीं दूसरी तरफ, शेयर बाजार में आने वाली गिरावट एसआईपी में भारी नुकसान भी करा सकती है। निवेशकों को इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि एसआईपी में कभी भी एक समान रिटर्न नहीं मिलता है। लेकिन, लंबी अवधि में नुकसान होने का जोखिम काफी कम हो जाता है। इसके अलावा, म्यूचुअल फंड एसआईपी से मिलने वाले रिटर्न पर आपको कैपिटल गेन्स टैक्स भी चुकाना होता है।
हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करें तो 20 साल में कितना फंड होगा तैयार
अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 10,000 रुपये की एसआईपी से 20 साल में लगभग 92 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है, जिसमें आपके निवेश के 24 लाख रुपये और रिटर्न के लगभग 68 लाख रुपये शामिल हैं। ऐसे ही, अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 10,000 रुपये की एसआईपी से 20 साल में लगभग 1.32 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है, जिसमें आपके निवेश के 24 लाख रुपये और लगभग 1.08 करोड़ रुपये का रिटर्न शामिल है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।


