Sunday, December 28, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीOnePlus 15 Review: फ्लैगशिप प्राइस में एवरेज कैमरा वाला स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस और...

OnePlus 15 Review: फ्लैगशिप प्राइस में एवरेज कैमरा वाला स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस और बैटरी के पूरे नंबर


वनप्लस 15 रिव्यू- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
वनप्लस 15 रिव्यू

OnePlus ने इस साल कई फ्लैगशिप और मिड बजट फोन भारतीय बाजार में पेश किए हैं। कंपनी ने साल की शुरुआत में OnePlus 13 पेश किया था और आखिर में OnePlus 15 उतार दिया है। आम तौर पर कंपनी एक ही साल में दो फ्लैगशिप फोन नहीं पेश करती है। OnePlus 15 भारत में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश होने वाला पहला डिवाइस है। फोन का डिजाइन OnePlus 13s की तरह ही है। इसके बैक पैनल में स्क्वॉयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यह फोन हमने कुछ समय के लिए यूज किया है। वनप्लस के इस फोन के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा है, आइए, जानते हैं…

OnePlus 15: डिजाइन और डिस्प्ले

OnePlus 15 का मेन USP इसका डिजाइन है। यह देखने में काफी हद तक iPhone की तरह लगता है। कंपनी ने इसे OnePlus 13s की तरह की नए डिजाइन एलिमेंट के साथ पेश किया है। OnePlus 13 के मुकाबले इसका डिजाइन बेहतर लग रहा है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। फोन का कैमरा मॉड्यूल स्क्वॉयर शेप में है। इस फ्लैगशिप फोन के चारों ओर एल्युमीनियम फ्रेम दिया गया है। फोन के बाईं ओर अलर्ट स्लाइडर की जगह नया मल्टी-फंक्शन बटन Plus Key दिया गया है। इस बटन का इस्तेमाल आप कैमरा से लेकर स्क्रीनशॉट लेने तक के लिए कर सकते हैं। वहीं, दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर के अलावा एक पावर बटन मिलेगा।

OnePlus 15 Review

Image Source : INDIA TV

वनप्लस 15 रिव्यू

OnePlus के इस फोन का वजन 215 ग्राम है। फोन का वजन इतना है कि आप इसका इस्तेमाल सिंगल हैंड ऑपरेशन के लिए कर सकते हैं यानी एक हाथ से इस फोन को आप आसानी से यूज कर सकते हैं। OnePlus 15 में नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड स्लॉट और USB Type C पोर्ट दिए गए हैं। इस फोन का डिजाइन मुझे काफी पसंद आया है। इसका लुक और फील भी अच्छा है। कंपनी ने फोन के साथ सॉफ्ट सिलिकॉन कवर भी दिया है।

इस फोन में कंपनी ने 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन का डिस्प्ले काफी अट्रैक्टिव है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक की है। इस फोन का डिस्प्ले 165Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में सुपरफास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 मिलता है। फोन का डिस्प्ले हमें यूज करने में काफी अच्छा लगा है। फोन पर मूवी या क्रिकेट मैच देखते समय आपको नेचुरल कलर एक्सपीरियंस होगा। फोन का डिस्प्ले काफी स्मूद है और आसानी से आप मल्टीपल ऐप्स को ओपन और क्लोज कर सकते हैं।

OnePlus 15 Review

Image Source : INDIA TV

वनप्लस 15 रिव्यू

OnePlus 15: परफॉर्मेंस

वनप्लस के इस प्रीमियम फोन में फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम दिया गया है। इसके साथ 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। हमने इस फोन का 12GB RAM और 256GB वाला वेरिएंट यूज किया है। फोन की रैम को वर्चुअली 12GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में कंपनी ने डेडिकेटेड WiFi चिप दिया है, जिसकी मदद से इसे वाई-फाई के जरिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें WiFi 7 का सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus 15 Review

Image Source : INDIA TV

वनप्लस 15 रिव्यू

मल्टी टास्किंग और हैवी गेमिंग के लिए वनप्लस का यह फोन काफी अच्छा है। हमने इस फोन में एक साथ कई ऐप्स ओपन करके देखे। साथ ही, इसमें गेमिंग का भी हमें अच्छा एक्सपीरियंस मिला है। परफॉर्मेंस के मामले में यह Samsung, Apple, और Google के फ्लैगशिप फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

OnePlus 15 में कंपनी ने 7,300mAh की बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 120W SuperVOOC वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन को 0 से फुल चार्ज होने में करीब 50 मिनट का समय लगता है। वहीं, फोन की बैटरी नॉर्मल यूज करने पर 35 से 40 घंटे तक का बैकअप दे देती है। हैवी यूज में भी आप इसे सिंगल चार्ज में दिन भर इस्तेमाल कर सकते हैं। वनप्लस का यह लेटेस्ट फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करता है। फोन में Google Gemini पर बेस्ड OnePlus AI फीचर मिलेगा।

OnePlus 15 Review

Image Source : INDIA TV

वनप्लस 15 रिव्यू

OnePlus 15: कैमरा

OnePlus 15 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX906 मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वनप्लस के इस फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। यह कैमरा 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इस फोन में 50MP का एक ओमनीविजन कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिक इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर से लैस है, जिसकी वजह से आप इससे अच्छी वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।

OnePlus 15 Review

Image Source : INDIA TV

वनप्लस 15 रिव्यू

फोन के कैमरे से आप सनलाइट में अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। फोन से ली गई तस्वीर देखने में काफी ब्राइट लगती है। हालांकि, इससे ली गई तस्वीर को AI के जरिए काफी ज्यादा ही इन्हांस हो जाती है, जिसकी वजह से यह नेचुरल नहीं लगती है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें भी AI के जरिए इमेज को इन्हांस किया जाता है। आप फोन के सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीर को सोशल मीडिया अपलोडिंग आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें इस फोन का कैमरा एक फ्लैगशिप फोन के लिहाज से एवरेज लगा है।

OnePlus 15 Review

Image Source : INDIA TV

वनप्लस 15 रिव्यू

हमारा फैसला

हमें इस फोन का डिजाइन अच्छा लगा है। इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस भी हमें काफी अच्छी लगी है। कंपनी ने इसमें डेडिकेटेड वाई-फाई चिप यूज किया है, जो कनेक्टिविटी इन्हांस करता है। फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से आपको चार्जर की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने फोन में प्लास्टिक बॉडी का यूज किया है। फ्लैगशिप फोन होने की वजह से इसमें मैटल का यूज किया जा सकता था। फोन का कैमरा इसकी कीमत को जस्टिफाई नहीं करता है। इस प्राइस में आपको Google Pixel 9 Pro मिल जाएगा, जो बेहतर कैमरे के साथ आता है।











OnePlus 15 फीचर्स
डिस्प्ले 6.78 इंच, OLED, 165Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
स्टोरेज 12GB/16GB + 256GB/512GB
कैमरा 50MP + 50MP + 50MP, 32MP
बैटरी 7300mAh, 120W, 50W
OS Android 16, OxygenOS 16
कीमत 72,999 रुपये से शुरू

यह भी पढ़ें – 

Realme P4x Review: अच्छे डिजाइन और फीचर्स वाला बजट फोन, हर मामले में पूरा पैसा वसूल

OPPO Find X9 Review: दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाला फ्लैगशिप फोन, जानें हमारा एक्सपीरियंस





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments