Sunday, December 28, 2025
HomeखेलRohit Sharma Golden Duck vs Uttarakhand in Vijay Hazare Trophy | उत्तराखंड...

Rohit Sharma Golden Duck vs Uttarakhand in Vijay Hazare Trophy | उत्तराखंड के गेंदबाज की पहली बॉल पर रोहित आउट: खाता भी नहीं खोल सके हिटमैन, विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में खेली थी तूफानी पारी – Uttarakhand News


कैच आउट होकर पवेलियन की तरफ लौटते रोहित शर्मा।

उत्तराखंड के तेज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को अपनी पहली ही बोल पर आउट कर दिया। शुक्रवार को मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले में हिटमैन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजने का ये कारनामा बागेश्वर के तेज गेंदबाज देवेंद

.

बोरा ने हिटमैन को पहली बॉल शॉर्ट डाली और बड़ा हिट मारने के चक्कर में रोहित डीप स्क्वायर लेग पर अपना कैच थमा बैठे।

रोहित शर्मा का इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में ये सिर्फ दूसरा दूसरा मैच था। रोहित की बैटिंग देखने के लिए उनके कई फैंस पहुंचे हुए थे लेकिन पहली ही गेंद पर रोहित को आउट कर बोरा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच दिया।

पुल शॉर्ट लगाते रोहित शर्मा।

पुल शॉर्ट लगाते रोहित शर्मा।

पहली गेंद पर गोल्डन डक, जगमोहन ने पकड़ा कैच

उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा को देवेंद्र बोरा ने पहली ही गेंद पर शॉर्ट बॉल फेंकी।

रोहित ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद सीधे डीप स्क्वायर लेग पर खड़े जगमोहन नागरकोटी के हाथों में चली गई। इस तरह रोहित शर्मा गोल्डन डक का शिकार बने।

पहले मैच में 155 रन, दूसरे में खाता भी नहीं खुला

रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 18 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 164.89 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए थे।

लेकिन उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे ही मैच में उनका बल्ला खामोश रहा।

देवेंद्र सिंह बोरा की फाइल फोटो।

देवेंद्र सिंह बोरा की फाइल फोटो।

देवेंद्र बोरा का घरेलू सफर और आंकड़े

बागेश्वर जिले के छतीना गांव निवासी देवेंद्र सिंह बोरा पिछले दो साल से उत्तराखंड सीनियर टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 2024 में देहरादून में पुडुचेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से अपने घरेलू करियर की शुरुआत की थी।

लिस्ट-ए क्रिकेट में देवेंद्र अब तक उत्तराखंड के लिए दो मैच खेल चुके हैं और चार विकेट ले चुके हैं। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्होंने छह मैचों में 10 विकेट झटके थे।

देवेंद्र के पिता बलवंत सिंह बोरा किसान हैं, जबकि मां नीमा बोरा गृहिणी हैं। उनका एक भाई संदीप बोरा है।

मैच का हाल– मुंबई ने बनाए 331 रन

रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 331 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन ही बना सकी।

उत्तराखंड की ओर से अंत में जगमोहन नागरकोटी और देवेंद्र बोरा नॉटआउट लौटे। जगमोहन ने 15 गेंदों में 13 रन और देवेंद्र ने 9 गेंदों में 6 रन बनाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments