![]()
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के दक्षिण केरानीगंज इलाके के हासनाबाद में स्थित उम्माल कुरा इंटरनेशनल मदरसा में शुक्रवार को धमाका हुआ। इसकी वजह से मदरसे के एक कमरे की दीवारें और छत पूरी तरह ढह गईं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। तलाशी के दौरान वहां से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है। हालांकि धमाके में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि यह धमाका किस उद्देश्य से किया गया, इसकी जांच की जा रही है।


