Sunday, December 28, 2025
HomeखेलIndia Women also won the third T20I beat sri lanka cricket by...

India Women also won the third T20I beat sri lanka cricket by 8 wickets | इंडिया विमेंस ने तीसरा टी-20 भी जीता: श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, शेफाली की फिफ्टी; सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई


स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शेफाली वर्मा 79 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। - Dainik Bhaskar

शेफाली वर्मा 79 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।

इंडिया विमेंस ने श्रीलंका को तीसरा टी-20 भी हरा दिया। तिरुवनंतपुरम में भारत ने बॉलिंग चुनी। श्रीलंका 7 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी, टीम इंडिया ने महज 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली।

रेणुका सिंह को 4 विकेट ग्रीनफील्ड स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत संभली हुई रही। टीम ने 4 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया। कप्तान चमारी अटापट्टू 12 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद हर्षिता समरविक्रमा भी 2 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हसिनी परेरा 25 रन बनाकर आउट हुईं।

श्रीलंका ने 45 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद 98 रन तक 7 विकेट भी गंवा दिए। टीम 20 ओवर में 112 रन ही बना सकी। इंडिया विमेंस से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए। वहीं ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के हाथ 3 विकेट लगे।

रेणुका सिंह ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला।

रेणुका सिंह ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला।

शेफाली ने फिफ्टी लगाकर जिताया 113 रन के टारगेट के सामने भारत ने 3 ओवर में ही 26 रन बना दिए। स्मृति मंधाना 6 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें कविषा दिलहारी ने LBW किया। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 8वें ओवर तक बैटिंग की और शेफाली वर्मा के साथ मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। जेमिमा 15 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गईं।

नंबर-4 पर कप्तान हरमनप्रीत कौर उतरीं। उनके सामने शेफाली ने फिफ्टी लगा दी। दोनों ने मिलकर टीम को 13.2 ओवर में ही जीत दिला दी। शेफाली 79 और हरमन 21 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। श्रीलंका से दोनों विकेट कविषा दिलहारी ने लिए। मालशा शेहानी, मालकी मदारा, निमाषा मीपाजे और इनोका राणावीरा कोई विकेट नहीं ले सकीं।

शेफाली वर्मा ने दूसरे टी-20 में भी फिफ्टी लगाई थी।

शेफाली वर्मा ने दूसरे टी-20 में भी फिफ्टी लगाई थी।

28 दिसंबर को चौथा मुकाबला भारत ने पहला मैच 8 विकेट और दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था। अब तीसरा मुकाबला जीतकर होम टीम ने 5 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली। चौथा मुकाबला 28 दिसंबर और पांचवां मैच 30 दिसंबर को होगा। दोनों मुकाबले तिरुवनंतपुरम में ही खेले जाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments