Thursday, July 10, 2025
Homeव्यापारStock Market Today 2 July 2025 NSE BSE Sensex Global Market updates...

Stock Market Today 2 July 2025 NSE BSE Sensex Global Market updates here


Stock Market Today: वैश्विक बाजार में तेजी के बीच भारत और अमेरिका के संभावित व्यापारिक डील की उम्मीद की संभावना का घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर हुआ है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में आटी स्टॉक्स में आयी मजबूती की बदौलत भारतीय शेयर बाजार ऊपर जाकर खुला है. एसएंडपी पर 30 अंकों वाली बीएसई सेंसेक्स करीब साढ़े नौ बजे 236.56 अंक की उछाल के साथ 83,933.85 के स्तर पर खुला है. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 66.3 अंक चढ़कर 25,608.10 के पार कारोबार कर रहा है. आज फोकस में हीरो मोटर्स, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स के शेयर हैं. 

इन स्टॉक्स में आयी तेजी

आज जिन स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है, उनमें इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिन्द्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, आसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, सनफार्मा और जेएसडब्ल्यू शामिल है. जबकि, दूसरी तरफ जिन स्टॉक्स में गिरावट आयी उनमें श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, इंडसइंड बैंक, बीईएल, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स शामिल है.

एशियाई बाजार में भी आज मिलाजुला कारोबार दिख रहा है. बुधवार को गिफ्ट निफ्टी जहां 30.00 प्वाइंट उछला तो वहीं निक्केई 0.99 प्रतिशत लुढ़क कर 39,593.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हैंगसेंग 0.52 प्रतिशत ऊपर चढ़ातो वहीं कोस्पी के शेयर 1.15 नीचे गिर गया. शंघाई के कंपोजिट में भी 0.05 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा, स्ट्रेट टाइम्स 0.44 प्रतिशत ऊपर चढ़ा जबकि ताइवान का बाजार 0.17 प्रतिशत लुढ़क कर 22,515.65 पर आ गया है.

एक दिन पहले बढ़त

एक दिन पहले मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी रही. बीएसई जहां एक तरफ 90.83 अंक यानी 0.11 प्रतिशत उछलकर 83,697.29 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 24.75 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,541.80 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे ज्यादा 2.51 प्रतिशत की तेजी आई थी. इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.84 प्रतिशत चढ़ा.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के चीफ वाइस रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि सोमवार की गिरावट के बाद बाजार में सुस्ती रही और यह लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ. शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी सीमित दायरे में रहा और आखिरकर 25,541.80 के स्तर पर जाकर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: महंगा पड़ा ट्रंप से पंगा! इधर यूएस प्रसिडेंट ने दी धमकी उधर मस्क को लगा 12 अरब डॉलर का बड़ा झटका



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments