Sunday, December 28, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीअब भारत में बनेंगे स्मार्टफोन के डिस्प्ले और चिप, सैमसंग ने कर...

अब भारत में बनेंगे स्मार्टफोन के डिस्प्ले और चिप, सैमसंग ने कर ली है तैयारी, लगाएगा बड़ा मैन्युफेक्चरिंग प्लांट


Samsung- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG INDIA
सैमसंग ट्राई फोल्ड

सैमसंग भारत में अपने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट को एक्सपेंड करने वाला है। दक्षिण कोरियाई कंपनी भारत में डिस्प्ले और चिप बनाने की तैयारी कर रही है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने सरकार से इंसेटिव के लिए अप्लाई किया है। कंपनी अपने नोएडा स्थित प्लांट में डिस्प्ले और चिप का प्रोडक्शन करना चाहती है। भारत में बने डिस्प्ले और चिप कंपनी के स्मार्टफोन में यूज किए जाएंगे। साथ ही, अन्य OEM को सप्लाई किया जाएगा। सैमसंग के इस कदम से भारत में रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकता है।

PLI के लिए किया अप्लाई

दक्षिण कोरियाई कंपनी को सरकार से अप्रूवल का इंतजार है। ET की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने भारत में डिस्प्ले मैन्युफेक्चरिंग के लिए प्रोडक्ट लिंक इंसेंटिव (PLI) के लिए अप्लाई किया है। साथ ही, कंपनी भारत में चिप प्रोडक्शन की भी तैयारी कर रही है। फिलहाल सैमसंग भारत में अपने स्मार्टफोन को असेंबल करती है। इसके लिए कंपोनेंट दक्षिण कोरिया और वियतनाम से इंपोर्ट किए जाते हैं।

बता दें सैमसंग का नोएडा वाला स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा यूनिट है। पिछले कुछ सालों से कंपनी के प्रीमियम से लेकर बजट रेंज वाले डिवाइसेज नोएडा वाले प्लांट में असेंबल किए जा रहे हैं। कंपनी ने 2021 से ही अपने ऑपरेशन को चीन से भारत में शिफ्ट कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई कंपनी को सरकार से डिस्प्ले और चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए अप्रूवल का इंतजार है।

कंपनी के दक्षिण एशिया प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने बताया कि कंपनी ने स्मार्टफोन पीएलआई स्कीम के एक्सटेंशन के लिए अप्लाई कर दिया है, जो हाल ही में खत्म हुआ है। सीईओ ने कंफर्म किया है कि इसके लिए सरकार से बात चल रही और उम्मीद है कि अगले फेज के लिए पीएलआई स्कीम का इंसेंटिव जारी रखा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि वो अपने वियतनाम के प्लांट को भारत में मूव नहीं करेगी।

सैमसंग दुनिया में चिप मैन्युफैक्चरिंग और डिस्प्ले का लीडर है। कंपनी कई ब्रांड्स के लिए डिस्प्ले और चिप बनाती है। दक्षिण कोरियाई कंपनी स्मार्टफोन ही नहीं टैबलेट, स्मार्ट टीवी समेत कई डिवाइसेज के लिए डिस्प्ले बनाने का काम करती है। वहीं, स्मार्टफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज के लिए चिप का भी निर्माण करती है।

यह भी पढ़ें –

क्रिसमस के मौके पर Grok का नया ट्रेंड, Santa के साथ बना सकते हैं अपनी फोटो और वीडियो, एलन मस्क ने बताई ट्रिक

नए साल पर BSNL का खास ऑफर, इस प्लान में फ्री मिल रहा 100GB डेटा, यूजर्स की हुई मौज





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments