Sunday, December 28, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकी61000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का यह मुड़ने वाला फोन, फ्लिपकार्ट...

61000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का यह मुड़ने वाला फोन, फ्लिपकार्ट पर औंधे मुंह गिरी कीमत


Samsung Galaxy Z Fold 6- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6

सैमसंग के मुड़ने वाले फोल्डेबल फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से 61,000 रुपये तक सस्ते में घर ला सकते हैं। इसके अलावा इस फोल्डेबल फोन की खरीद पर बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। सैमसंग ने इस फोन को पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च किया था। इस फोन में कंपनी ने फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ-साथ बड़ी बैटरी, दमदार कैमरा और फास्ट प्रोसेसर दिया है।

बड़ा प्राइस कट

सैमसंग के इस मुड़ने वाले फोन Galaxy Z Fold 6 को भारत में 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीद पर 61,066 रुपये की कटौती की गई है। प्राइस कट के बाद यह फोन 1,03,933 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5% तक एक्स्ट्रा पैसे बचाए जा सकते हैं। वहीं, अगर आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज करा रहे हैं तो 68,050 रुपये की और बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल आदि पर निर्भर करता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स

सैमसंग का यह फोन 7.6 इंच के बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले में फ्लेक्सिबल AMOLED पैनल यूज किया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेटको सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 6.3 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है, जिसमें डायनैमिक एमोलेड 2x पैनल यूज हुआ है। यह डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोससर मिलता है। फोन में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Galaxy Z Fold 6 में 4400mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलगेा। यह फोल्डेबल फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

नए साल पर BSNL का खास ऑफर, इन रिचार्ज के साथ फ्री मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा

चीन ने बना दिया दुनिया का सबसे तेज चिप, AI मॉडल ट्रेन करने में बिजली की खपत होगी 100 गुना कम





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments