Monday, December 29, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीनए साल पर BSNL का खास ऑफर, इन रिचार्ज के साथ फ्री...

नए साल पर BSNL का खास ऑफर, इन रिचार्ज के साथ फ्री मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा


BSNL Festive Season Offer- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
बीएसएनएल फेस्टिव सीजन ऑफर

BSNL ने नए साल के मौके पर खास फेस्टिव ऑफर पेश किया है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने कुछ प्रीपेड प्लान के साथ फ्री में एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इन चार प्रीपेड प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज कराने पर यूजर्स को इस फेस्टिव ऑफर का लाभ मिलेगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी शेयर की है।

नए साल वाला फेस्टिव ऑफर

BSNL तामिलनाडु के आधिकारिक X हैंडल से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को कंपनी के चार प्रीपेड प्लान में एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जा रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह ऑफर आज यानी 24 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक रहेगा। इस दौरान कंपनी के इन चार प्रीपेड प्लान से नंबर रिचार्ज कराने पर यूजर्स को डेली एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाएगा।

कंपनी के पोस्ट के मुताबिक, BSNL यूजर को STV 225, STV 347, STV 485 और PV 2399 वाले रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाएगा। जिन प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता था उनमें अब डेली 2.5GB डेटा ऑफर किया जाएगा। वहीं, 2.5GB डेली डेटा वाले प्लान में यूजर्स को 3GB डेली डेटा मिलेगा।

2.5GB डेटा वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 225 रुपये में आता है। इमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा था, जिसमें अब 3GB डेटा मिलेगा। इसमें यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा।

2GB डेटा वाले प्लान

कंपनी अपने STV 347, STV 485 और PV 2399 में यूजर्स को डेली 2GB डेटा ऑफर करती है। इन प्लान में यूजर्स को अब 3GB डेली डेटा और 100 फ्री SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। कंपनी अपने STV 347 वाले प्लान में 50 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। वहीं, STV 485 वाले प्लान में यूजर्स को 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, PV 2399 में भारत संचार निगम लिमिटेड यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें –

गूगल सर्च में टाइप करें ये शब्द, फिर देखें करिश्मा, पूरी तरह बदल जाएगी स्क्रीन, क्या आपने किया है ट्राई?

OnePlus 15R के बाद कंपनी की नई तैयारी, जल्द लॉन्च होगा 16GB रैम वाला तगड़ा फोन, IMEI डेटाबेस में सामने आए फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments