Monday, December 29, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाचांदी ने मचाया तहलका, ₹2,27,000 प्रति किलो की नई ऊंचाई पर, आज...

चांदी ने मचाया तहलका, ₹2,27,000 प्रति किलो की नई ऊंचाई पर, आज कहां पहुंचा सोना, जानें ताजा भाव


अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के रूप में बुलियन में आकर्षित क- India TV Paisa

Photo:PIXABAY अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के रूप में बुलियन में आकर्षित किया।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया। 1 किलो चांदी 9,750 रुपये बढ़कर 2,27,000 रुपये तक पहुंच गई। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सफेद धातु ने 72 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार किया। यह जानकारी ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने दी। मंगलवार को चांदी की कीमत 2,17,250 रुपये प्रति किलो थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि स्पॉट सिल्वर ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई छूते हुए 72 डॉलर का स्तर पार कर लिया है।

कैलेंडर वर्ष में चांदी की कीमत 1,37,300 रुपये यानी 153.06 प्रतिशत बढ़कर 31 दिसंबर 2024 को दर्ज 89,700 रुपये प्रति किलो से ऊपर चली गई है। गांधी ने बताया कि कमजोर अमेरिकी डॉलर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम मौद्रिक नीति की उम्मीदें और भू-राजनीतिक तनाव लगातार चांदी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बना रहे हैं।

सोने की कीमत आज

इस बीच, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला कीमती धातु सोना स्थानीय बुलियन मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा नीचे आया और मंगलवार को पिछले बंद भाव 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 50 रुपये कम होकर 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) पर ट्रेड हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड पहली बार 4,500 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार करते हुए 4,525.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 0.92 प्रतिशत की बढ़त है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, मिराए एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज प्रवीण सिंह ने कहा कि एशियाई सत्र में स्पॉट गोल्ड ने 4,525 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड छुआ क्योंकि अमेरिकी डॉलर कमजोर बना हुआ है। पिछले चार सत्रों में सोने की कीमत में 186.46 डॉलर यानी 4.3 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इस साल अब तक सोने की कीमत 1,920.19 डॉलर यानी 73.7 प्रतिशत बढ़ चुकी है।

स्पॉट सिल्वर में लगातार चौथे दिन तेजी

विदेशी बाजार में स्पॉट सिल्वर ने लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज करते हुए 72.70 डॉलर प्रति औंस पर नया उच्च स्तर बनाया। ऑगमेंट की हेड-रिसर्च रेनिशा चैनानी ने कहा कि स्पॉट सिल्वर रिकॉर्ड 72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व से मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीद और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों से प्रेरित है। पिछले चार सत्रों में चांदी की कीमत 5.56 डॉलर यानी 8.3 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल अब तक चांदी में 43.73 डॉलर यानी 151 प्रतिशत की उछाल देखी गई है।

चैनानी ने आगे बताया कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के रूप में बुलियन में आकर्षित किया। इसके अलावा, अमेरिकी तीसरी तिमाही GDP डेटा के बावजूद 2026 में फेड के दो संभावित दर कट से डॉलर मजबूत नहीं हो सका।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments