
अगर आप नोएडा या इसके आसपास के इलाके में रहते हैं और अपने परिवार के लिए घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो समझिए ये जानकारी आपके लिए ही है। घर बनाने के लिए सही प्लानिंग की बहुत जरूरत होती है, जैसे- आपका बजट कितना है, कौन-सा मैटेरियल यूज करना है, किस ब्रांड का सामान लगाना है, कितना टाइम लग सकता है और कितना खर्च आ सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि नोएडा या इसके आसपास के इलाके में 1000 वर्ग फीट की जमीन पर घर बनाने में कितना खर्च आ सकता है। ध्यान रहे कि यहां हम आपको एक अनुमानित खर्च का हिसाब देंगे, जो एक नॉर्मल घर बनाने के लिए है।
किस मैटेरियल की कितनी पड़ेगी जरूरत
घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सबसे बेसिक मैटेरियल्स में ईंट, बालू, गिट्टी, सीमेंट, स्टील जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा, घर बनाने में लेबर का खर्च भी काफी अहम होता है। 1000 वर्ग फीट की जमीन पर RCC फ्रेम स्ट्रक्चर के साथ घर बनाने के लिए करीब 430 बोरी सीमेंट, 3200 किलो स्टील (सरिया), 2000 क्यूबिक फीट बालू, 1700 क्यूबिक फीट गिट्टी, करीब 20000 ईंटों की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा, अगर आप अपने घर में टाइल लगाना चाहते हैं तो इसमें करीब 1100 टाइल्स की जरूरत पड़ेगी।
किस मैटेरियल पर कितना आएगा खर्च
1000 वर्ग फीट की जमीन पर RCC फ्रेम स्ट्रक्चर के साथ घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट का अनुमानित खर्च 1.65 लाख रुपये, सरिया का खर्च 1.79 लाख रुपये, बालू का खर्च 1.16 लाख रुपये, गिट्टी का खर्च 1 लाख रुपये, ईंट का खर्च 1.50 लाख रुपये और टाइल का खर्च 30,800 रुपये पड़ेगा। इसके अलावा, लेबर का खर्च 2.50 लाख रुपये के करीब आएगा। इस खर्च में आपके खर्च का पूरा ढांचा खड़ा हो जाएगा। इसके बाद आपको फिनिशिंग का काम कराना होगा, जिसमें दरवाजे, प्लंबिंग, वायरिंग जैसे प्रमुख काम कराने होंगे। फिनिशिंग के काम का अनुमानित खर्च 6.50 लाख रुपये आएगा। इस तरह से 1000 वर्ग फीट की जमीन पर एक नॉर्मल घर बनाने में आपका कुल खर्च करीब 16.40 लाख रुपये होगा।
ये सिर्फ एक अनुमानित खर्च का हिसाब
बताते चलें कि ये नोएडा में बिल्डिंग मैटेरियल्स, लेबर आदि के स्थानीय रेट के हिसाब से अनुमानित खर्च निकाला गया है और इसमें कम-ज्यादा भी हो सकता है। अगर आप अपने घर को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाना चाहते हैं तो ये खर्च काफी ज्यादा भी हो सकता है।


