Friday, July 11, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाडोनाल्ड ट्रंप का 'One Big Beautiful Bill' सीनेट में पास, ट्रंप और...

डोनाल्ड ट्रंप का ‘One Big Beautiful Bill’ सीनेट में पास, ट्रंप और मस्क ने एक-दूसरे को दी ये धमकी


One Big Beautiful Bill, what is One Big Beautiful Bill, elon musk, donald trump, tesla, spacex, sout

Photo:ELON MUSK वन बिग ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ क्यों हैं मस्क

डोनाल्ड ट्रंप का ‘One Big Beautiful Bill’ मंगलवार को अमेरिकी सीनेट में पास हो गया। अगले पड़ाव में इस बिल को अब हाउस ऑफ रिप्रेंजेंटेटिव में भेजा जाएगा। ये वही बिल है, जिसकी वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इलॉन मस्क के बीच तनातनी हो गई थी। हालांकि, बाद में मस्क ने माफी मांग ली थी। लेकिन दोनों के बीच एक बार फिर से तनातनी बढ़ गई है। मस्क और ट्रंप के बीच टैक्स छूट और खर्च में कटौती से जुड़े वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर दोबारा तनाव बढ़ गया है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि अगर पागलपन से भरा ये स्पेंडिंग बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी का गठन हो जाएगा।’ मस्क ने कहा, ”हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन पार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि लोगों के पास वास्तव में आवाज हो।”

वन बिग ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ क्यों हैं मस्क

वहीं दूसरी ओर, ट्रंप ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी को लेकर टेस्ला सीईओ पर निशाना साधा। मस्क ने तीन दिन पहले ही बिल की आलोचना तेज कर दी थी और उनका तर्क था कि रिपब्लिकन सीनेटर जिस कानून को पारित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरती इंडस्ट्रियां ठप पड़ जाएंगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”कांग्रेस के प्रत्येक सदस्य, जिन्होंने सरकारी खर्च को कम करने के लिए अभियान चलाया और फिर तुरंत इतिहास में सबसे बड़ी ऋण वृद्धि के लिए मतदान किया, उन्हें शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए।” 

‘अभी तक के इतिहास में मस्क को मिली है सबसे ज्यादा सब्सिडी’

डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की आलोचना में ईवी और सब्सिडी पर जोर दिया। मंगलवार सुबह ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि मस्क को पता है कि वे EV Mandate के खिलाफ हैं और लोगों को ईवी खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। ट्रंप ने लिखा, “इतिहास में अभी तक किसी भी इंसान की तुलना में इलॉन मस्क को सबसे ज्यादा सब्सिडी मिली है। सब्सिडी के बिना इलॉन को शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़ती और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ता।

टेस्ला सीईओ को डिपोर्ट करने पर विचार करेंगे ट्रंप

ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, ”अब कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइन या इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन नहीं होगा और हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा। शायद हमें DOGE से इस पर अच्छी तरह से विचार कराना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है।” एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे मस्क को डिपोर्ट करेंगे, तो उन्होंने कहा, “हमें इस पर विचार करना होगा। हमें मस्क पर DOGE लगाना पड़ सकता है। आप जानते हैं DOGE क्या है? DOGE एक राक्षस है जिसे वापस जाकर मस्क को खाना पड़ सकता है। क्या ये भयानक नहीं होगा? उन्हें बहुत ज्यादा सब्सिडी मिलती है।”

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments