
Silver and Gold Price: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में मजबूत रुझानों के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई और इन दोनों धातु की कीमतें आज एक बार फिर अपने-अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। मंगलवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 2650 रुपये बढ़कर 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। सोने की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। इससे पहले, सोमवार को सोने की कीमतें 1685 रुपये की बढ़त के साथ 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थीं।
2,17,250 रुपये की हुई एक किलो चांदी
सोने की तरह, चांदी के भाव में भी आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखी गई है। मंगलवार को दिल्ली में चांदी की कीमतें 2750 रुपये की तेजी के साथ 2,17,250 रुपये प्रति किलो के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। सोमवार को, चांदी की कीमतें 10,400 रुपये की बंपर तेजी के साथ 2,14,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज हाजिर चांदी की कीमतें 1.4 प्रतिशत बढ़कर पहली बार 70 डॉलर प्रति औंस के निशान को पार कर गई। इसके साथ ही, हाजिर सोना आज 54.3 डॉलर (1.22 प्रतिशत) की तेजी के साथ 4498 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
किस वजह से बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, “बुलियन में एक अभूतपूर्व रैली जारी है, जिसमें हाजिर सोना 4500 डॉलर के निशान के पास एक और मील का पत्थर छूने वाला है। रैली का ये लेटेस्ट दौर इस उम्मीद से चल रहा है कि फेडरल रिजर्व 2026 में एक से ज्यादा बार रेट कट करेगा, साथ ही बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव भी हैं, जो सोने और चांदी की सेफ-हेवन अपील को मजबूत कर रहे हैं।” ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा, “निवेशक अब अमेरिका के तीसरी तिमाही के GDP डेटा के दूसरे अनुमान पर ध्यान देंगे, जो जल्द ही आने वाला है और ये अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के भविष्य के बारे में संकेत दे सकता है।”


