Monday, December 29, 2025
Homeअर्थव्यवस्थासीमेंट स्टॉक्स में जोरदार तेजी, ये शेयर 10% उछला, जानें कौन कितना...

सीमेंट स्टॉक्स में जोरदार तेजी, ये शेयर 10% उछला, जानें कौन कितना हुआ मजबूत


अंबुजा सीमेंट्स 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 328 इक्विटी शेयर जारी करेगी।- India TV Paisa

Photo:FREEPIK अंबुजा सीमेंट्स 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 328 इक्विटी शेयर जारी करेगी।

शेयर बाजार में मंगलवार सुबह ओरिएंट सीमेंट के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा अपनी सब्सिडियरी कंपनियों ACC लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट को खुद में मर्ज करने के फैसले के बाद निवेशकों में उत्साह दिखा और शेयर करीब 10% तक उछल गए। इस मर्जर के जरिए कंपनी एक ‘वन सीमेंट प्लेटफॉर्म’ तैयार करेगी, जिससे एक मजबूत पैन-इंडिया सीमेंट पावरहाउस का निर्माण होगा।

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 4.30% उछले

खबर के मुताबिक, बीएसई पर ओरिएंट सीमेंट का शेयर 9.85% की तेजी के साथ 180 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 4.30% बढ़कर 563.25 रुपये पर कारोबार करते नजर आए। ACC लिमिटेड के शेयरों में भी 1.47% की बढ़त दर्ज की गई और यह 1,802 रुपये पर पहुंच गया। इस मर्जर के बाद ACC लिमिटेड, ओरिएंट सीमेंट, पेन्ना सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज अंबुजा सीमेंट्स का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगी। एकीकरण पूरा होने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 107 मिलियन टन प्रति वर्ष हो जाएगी, जिससे अंबुजा की बाजार में पकड़ और मजबूत होगी।

मर्जर से बढ़ेगा कंपनी का मुनाफा

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) के बोर्ड ने सोमवार को ACC और ओरिएंट सीमेंट के विलय (अमलगमेशन) की योजना को मंजूरी दी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस मर्जर से ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स का बेहतर उपयोग और कैपिटल डिप्लॉयमेंट को अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। इससे न सिर्फ मुनाफा बढ़ेगा, बल्कि क्षमता विस्तार और लंबी अवधि में शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न मिलने की भी उम्मीद है।

अंबुजा सीमेंट्स  328 इक्विटी शेयर जारी करेगी

शेयर स्वैप रेशियो के अनुसार, ACC के हर 100 इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये) के बदले अंबुजा सीमेंट्स 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 328 इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं, ओरिएंट सीमेंट के हर 100 इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 1 रुपया) के बदले अंबुजा सीमेंट्स 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 33 इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि सांघी और पेन्ना सीमेंट के अंबुजा में विलय को ACL बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर में मंजूरी दे दी थी और फिलहाल यह प्रक्रिया कानूनी और वैधानिक अनुमोदन के चरण में है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments