Monday, December 29, 2025
HomeखेलPunjab Kings Release AI Video for IPL 2026, Foreign Players Seen in...

Punjab Kings Release AI Video for IPL 2026, Foreign Players Seen in Punjabi Avatars | IPL ऑक्शन के बाद PBKS का AI VIDEO: यानसन ने पंजाबी कुर्ता-पाजामा पहना, स्टोईनिस पी रहे लस्सी; गाना लगाया- लब के ले आ साड्‌डी टक्कर दा – Ludhiana News


एआई वीडियो में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और कई विदेशी खिलाड़ी पंजाबी स्टाइल में दिख रहे हैं।

IPL-2026 के लिए टीम कंप्लीट होने के बाद पंजाब किंग्स की टीम ने AI वीडियो जारी किया है। जिसमें इंडियन प्लेयर्स के साथ विदेशी प्लेयर्स को पंजाबी पहनावे में दिखाया गया है। मार्को यानसन से लेकर अजमतुल्ला उमरजई तक को पंजाबी कुर्ते-पाजामे पहने दिखाया है। य

.

बता दें कि IPL के लिए पंजाब किंग्स ने 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसके बाद ऑक्शन में 4 खिलाड़ी खरीदे। इनमें पहले रिलीज किए प्रवीण दुबे को फिर से खरीदा गया। जिसके बाद जारी वीडियो में टीम के कोच रिकी पोंटिंग, कप्तान श्रेयस अय्यर समेत सभी 25 खिलाड़ियों को पंजाबी कल्चर से जोड़ा कर पेश किया है।

इस वीडियो के साथ फेमस पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के गीत ‘बिल्लो, तू लब के ले आ कोई साड्‌डी टक्कर दा’ चलाया जा रहा है। इस गीत के जरिए यह मैसेज दिया जा रहा है कि इस बार आईपीएल में पंजाब किंग्स की टक्कर का कोई नहीं है। पंजाब किंग्स के टक्कर की टीम ढूंढनी पड़ेगी।

पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल का AI फोटो।

पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल का AI फोटो।

विदेशी प्लेयर्स में किसे क्या करते दिखाया पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर सरपंच की कुर्सी पर बैठे दिखाया गया हैं। विदेशी खिलाड़ी मार्को यानसन को पंजाब के खेतों में घूमते हुए दिखाया है। वहीं मार्कस स्टोइनिस को चारपाई पर बैठकर लस्सी पीते हुए दिखाया है। अजमतुल्ला उमरजई और जेवियर ब्रेटलेट को खेतों में ट्रैक्टर के साथ दिखाया है। कूपर कोनोली को चारपाई पर बैठकर आग सेक रहे हैं जबकि ब्रेन ड्वारशुइस को फुलकारी की दुकान पर दिखाया है।

पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग भी इस AI वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग भी इस AI वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

पंजाब की टीम, सिर्फ 5 पंजाबी खिलाड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की सह मालकिन वाली पंजाब किंग्स की टीम पंजाब की टीम बताकर पेश किया जाता है। हालांकि इस टीम में पंजाब मूल के 5 ही खिलाड़ी हैं। 11 खिलाड़ी देश के अलग-अलग राज्यों से हैं और 8 खिलाड़ी विदेशी हैं। टीम प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर AI वीडियो में खिलाड़ियों को पंजाबियों जैसा बनाकर पेश किया है ताकि पंजाब के लोगों को इमोशनली अटैच किया जा सके। पंजाब में सरपंच बनना दबदबे का संकेत होता है, इसी वजह से श्रेयस अय्यर को उसी स्टाइल में पेश किया गया है।

प्रभसिमरन सिंह का एआई फोटो, जिसमें वो पंजाब के किसी गांव में खाट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

प्रभसिमरन सिंह का एआई फोटो, जिसमें वो पंजाब के किसी गांव में खाट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

पंजाब ने अय्यर समेत 21 खिलाड़ी किए रिटेन पंजाब किंग्स ने कैप्टन श्रेयस अय्यर पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18-18 करोड़ रुपए में टीम ने अपने साथ बनाए रखा है। टीम ने कुल 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जबकि पांच खिलाड़ियों को रिलीज कियाा। जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, प्रवीण दूबे, कुलदीप सेन व आरोन हार्डी के नाम शामिल थे।

टीम में 7 बैटर, 8 बॉलर और 10 ऑलराउंडर मौजूद पंजाब किंग्स का 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है, जिसमें 7 बैटर, 8 बॉलर और 10 ऑलराउंडर हैं। टीम मैनेजमेंट ने तीन ऑलराउंडर बेन ड्वारिशिस, कूपर कोनॉली व विशाल निषाद को टीम में शामिल किया। इसके अलावा एक गेंदबाज प्रवीण दूबे को टीम में जगह दी गई।

……………..

IPL ऑक्शन, PBKS ने ₹4.4 करोड़ में खरीदा ऑस्ट्रेलियाई बॉलर:ऑलराउंडर के लिए ₹3 करोड़ की बोली लगाई; 25 खिलाड़ी पूरे, ₹3.5 करोड़ पर्स में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए आज (16 दिसंबर) अबू धाबी में चल रहे मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर बेन ड्वारिशिस पर 4.4 करोड़ रुपए की बोली लगाई। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments