
2025 के प्रीमियम फोन
2025 की शुरुआत से लेकर दिसंबर तक कई ब्रांड ने अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। एप्पल, गूगल, सैमसंग, वनप्लस, वीवो, आईकू, शाओमी, ओप्पो, रियलमी जैसे कुछ ब्रांड्स हैं, जिन्होंने अपने फ्लैगशिप फोन भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें से कई ब्रांड के फोन की कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्यादा है। ये प्रीमियम फोन तगड़े कैमरा, जबरदस्त प्रोसेसर समेत कई धांसू फीचर्स से लैस है। इस साल लॉन्च होने वाले इन 4 प्रीमियम फोन में से आपको कौन सा सबसे अच्छा लगा? इंडिया टीवी पोल के जरिए आप अपनी राय दे सकते हैं…
Samsung Galaxy S25 Ultra
सैमसंग ने साल की शुरुआत में अपना प्रीमियम फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया था। यह फोन 200MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स से लैस है। इसे Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। सैमसंग का यह फोन अपने तगड़े कैमरे की वजह से यूजर्स के बीच लोकप्रिय है। इसे भारत में 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
Google Pixel 10 Pro
गूगल का यह फ्लैगशिप फोन कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह अपने दमदार कैमरे और स्मूद एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। गूगल ने इस फोन में Tensor G5 प्रोसेसर दिया है और यह 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
iPhone 17 Pro Max
एप्पल ने सितंबर में इस फोन को लॉन्च किया है। यह प्रीमियम फ्लैगशिप फोन DSLR लेवल के कैमरे फीचर से लैस है। इसमें कंपनी ने नया डिजाइन दिया है और सेल्फी के लिए 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया है। यह एप्पल के सबसे तेज A19 Pro Bionic चिपसेट से लैस है। इसे भारत में 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
OnePlus 15
वनप्लस का यह फोन हाल ही में भारतीय बाजार में पेश हुआ है। Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। इसमें 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। इस फोन की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें –
OnePlus लॉन्च करने वाला है 200MP कैमरा वाला तगड़ा फोन, BIS पर हुआ लिस्ट, मिलेगी 7000mAh की बैटरी
Lava Agni 4 की कीमत में भारी कटौती, हजारों रुपये बचाने का मौका


