Tuesday, December 30, 2025
HomeखेलCricket News, T20 World Cup 2026, Team India, Robin Uthappa, Irfan Pathan,...

Cricket News, T20 World Cup 2026, Team India, Robin Uthappa, Irfan Pathan, Indian Cricket | टी-20 वर्ल्डकप-उथप्पा ने बताए भारत के मिडिल ऑर्डर और फिनिशर: अपनी पसंदीदा टॉप-5 बैटिंग लाइनअप भी बताई, टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान आज


स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज किया जाएगा। इसके पहले शुक्रवार को प्रेस रूम में जियोस्टार एक्सपर्ट इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा ने टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर मीडिया से बातचीत की।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर और फिनिशर को लेकर चर्चाएं तेज हैं। ऐसे में रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम की संभावित बल्लेबाजी क्रम पर अपनी राय रखी।

उथप्पा ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले पांच मैचों के दौरान टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर लगभग तय हो जाएगा। मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को देखा जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा, फिनिशर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और जितेश शर्मा अहम हो सकते हैं। उथप्पा ने यह भी कहा कि अगर संजू सैमसन प्लेइंग-XI में वापसी करते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वे नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं या ओपनिंग करते हैं, या फिर वे जितेश शर्मा की जगह लेते हैं।

रॉबिन उथप्पा के अनुसार फिनिशर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और जितेश शर्मा अहम हो सकते हैं।

रॉबिन उथप्पा के अनुसार फिनिशर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और जितेश शर्मा अहम हो सकते हैं।

बैटिंग ऑर्डर मैच-अप्स के हिसाब से बदला जा सकता है रॉबिन उथप्पा के अनुसार, पावरप्ले के बाद बैटिंग ऑर्डर मैच-अप्स के हिसाब से बदला जा सकता है। जैसे अगर सामने स्पिन गेंदबाजी हो, तो शिवम दुबे को ऊपर भेजा जा सकता है। वहीं, पावरप्ले के बाद सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर उतर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में मजबूत आधार बनाना जरूरी है और उसके बाद डायनामिक बैटिंग ऑर्डर अपनाना टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। उथप्पा का मानना है कि इस रणनीति से भारत हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकता है।

गिल एंकर की भूमिका निभा सकते हैं टीम कॉबिनेशन पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने अपनी पसंदीदा टॉप-5 बैटिंग लाइनअप बताई। उन्होंने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम लिया। उनका मानना है कि गिल एंकर की भूमिका में टीम को संतुलन दे सकते हैं, जैसे पहले विराट कोहली निभाते थे।

पाकिस्तान समेत चार टीमों से होगा भारत का मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को आसान ग्रुप मिला है। टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, USA, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ रखा गया है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को तीन बार हराया है और इसके अलावा वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसे मात दी थी।

7 फरवरी को USA से भारत का पहला मैच भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगा। उसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में खेलेगी। उसके बाद सुपर-8 के मैच होंगे। जिनकी तारीख और वेन्यू ग्रुप स्टेज की रैंक पर निर्भर करेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments