- Hindi News
- International
- Epstein Sex Scandal: Countdown Begins As Deadline Nears, US Officials To Release Thousands Of Documents
वॉशिंगटन डीसी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार देर रात 3 लाख दस्तावेज जारी कर दिए हैं। शुरुआत में अमेरिका के पूर्व बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर जैसे दिग्गजों की तस्वीर सामने आई है।
कुछ फोटोज में क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में नहाते और पार्टी करते नजर आ रहे हैं। ये सभी तस्वीरें 4 सेट में जारी की गई है। इसके साथ ही वीडियो फुटेज और कॉल रिकॉर्ड भी जारी किया गया है।
इन खुलासों का असर कितना बड़ा होगा, यह अभी साफ नहीं है। वजह यह है कि दस्तावेजों की संख्या बहुत ज्यादा है और एपस्टीन से जुड़ी काफी तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी है।
जस्टिस डिपार्टमेंट ने यह भी कहा है कि कुछ दस्तावेज अभी रोके गए हैं, क्योंकि कुछ जांचें चल रही हैं या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी वजहें हैं।
जेफ्री एपस्टीन एक फाइनेंसर और दोषी यौन अपराधी था, उसकी जेल में मौत हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 नवंबर को कानून पर दस्तखत कर एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को 30 दिन के भीतर जारी करने का आदेश दिया था।
एपस्टीन फाइल से रिलीज हुई तस्वीरें…

इस तस्वीर में मशहूर गायक माइकल जैक्सन (दाएं), जेफ्री एपस्टीन के साथ नजर आ रहे हैं।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, शांटे डेविस के साथ हैं। शांटे ने बाद में जेफरी एपस्टीन के खिलाफ गवाही दी थी।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ एक महिला बैठी है। महिला का चेहरा छिपा दिया गया है।

एक अलग तस्वीर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (बाएं), जेफ्री एपस्टीन के साथ नजर आ रहे हैं।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एक स्विमिंग पूल में दो महिलाओं के साथ नहाते दिख रहे हैं।

हॉट टब में एक महिला के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन। महिला का चेहरा छुपा दिया गया है।
मशहूर गायक माइकल जैक्शन (बाएं), पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (बीच में) और अमेरिकी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे। एक महिला का चेहरा छिपा दिया गया है।

अरबपति रिचर्ड ब्रैसनन (बाएं) के साथ जेफ्री एपस्टीन।

प्राइवेट जेट में प्रेमिका घिसलीन मैक्सवेल के साथ जेफ्री एपस्टीन।
एपस्टीन फाइल को चार हिस्सों में बांटा गया है…
1. कोर्ट रिकॉर्ड
2. जस्टिस डिपार्टमेंट की ओर से किए गए खुलासे
3. सूचना का अधिकार कानून यानी FOIA के तहत जारी दस्तावेज
4. कमेटी ऑन ओवरसाइट एंड गवर्नमेंट रिफॉर्म की ओर से किए गए खुलासे
इन रिकॉर्ड्स में 50 से ज्यादा कोर्ट केसों की लिस्ट है। इसमें एपस्टीन के खिलाफ चले संघीय आपराधिक मामले, फ्लोरिडा में दर्ज राज्य स्तर के केस और दीवानी मामले भी शामिल हैं। इनमें वर्जीनिया जिफ्रे द्वारा दायर किया गया सिविल मुकदमा भी है।
हर केस के साथ एक अलग लिंक दिया गया है। इन लिंक्स पर क्लिक करने पर उस केस से जुड़े पीडीएफ दस्तावेज खुलते हैं, जिनमें कोर्ट की फाइलें और अन्य कानूनी कागजात शामिल हैं।
जेफ्री एपस्टीन एक यौन अपराधी था, उसकी जेल में मौत हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 नवंबर को कानून पर दस्तखत कर एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को 30 दिन के भीतर जारी करने का आदेश दिया था। 19 दिसंबर तक 30 दिन की समय सीमा पूरी हो गई।



एपस्टीन से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर की तस्वीर भी आई

क्रिस टकर एक अमेरिकी अभिनेता और कॉमेडियन हैं।
क्रिस टकर खास तौर पर हॉलीवुड की रश आवर फिल्म सीरीज के लिए जाने जाते हैं, जिसमें उन्होंने जैकी चैन के साथ काम किया था। इन फिल्मों से उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली।
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
1200 से ज्यादा के नाम-चेहरे छिपाए गए
डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांश ने कांग्रेस के सदस्यों को एक चिट्ठी भेजा है। इसमें बताया गया है कि “एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट” के तहत आज जारी की गई हजारों तस्वीरों और दस्तावेजों की जस्टिस डिपार्टमेंट ने कैसे जांच और समीक्षा की।
पत्र में ब्लांश ने लिखा कि कुल 187 वकीलों ने इन दस्तावेजों की समीक्षा की। इसके अलावा 25 से ज्यादा वकीलों की एक अलग क्वालिटी कंट्रोल टीम भी बनाई गई थी। ब्लांश के मुताबिक, इस समीक्षा के दौरान 1,200 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आए, जिन्हें या तो पीड़ित के तौर पर या फिर पीड़ितों के रिश्तेदार के रूप में पहचाना गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी नामों को छिपा दिया गया है (रेडैक्ट किया गया है)।
29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रम्प की तस्वीर भी जारी

फोटो एल्बम में ट्रम्प की कई तस्वीरें दिख रही हैं।
47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
4 सेट में जारी की गई एपस्टीन फाइल
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एप्सटीन केस से जुड़ी जो फाइलें जारी की हैं, उनके पहले डेटा सेट में इमेजेज नाम के चार फोल्डर हैं। पहले तीन फोल्डरों में करीब एक-एक हजार तस्वीरें हैं और चौथे में 158 तस्वीरें रखी गई हैं।
पहले फोल्डर की तस्वीरें देखकर लगता है कि ये FBI द्वारा एप्सटीन के न्यूयॉर्क स्थित मैनहैटन वाले घर पर की गई तलाशी के दौरान ली गई थीं। एक फोटो में काले दस्ताने पहने हाथ एक कागज पकड़े हुए हैं, जिस पर उस घर का पता लिखा है जहां कभी एप्सटीन रहता था।
एक दूसरी तस्वीर में लकड़ी के दरवाजे का टूटा हुआ हिस्सा दिखता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जांच के दौरान दरवाजा तोड़ा गया होगा।बाकी फोल्डरों में समुद्र किनारे किसी जगह की तस्वीरें हैं। माना जा रहा है कि ये एप्सटीन के प्राइवेट आईलैंड लिटिल सेंट जेम्स की हो सकती हैं, जो अमेरिकी वर्जिन आइलैंड्स में है।
09:38 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
बिल क्लिंटन की तस्वीरें जारी हुईं

बिल क्लिंटन (बाएं) और जेफ्री एपस्टीन (दाएं)।

बिल क्लिंटन एक महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं। महिला का चेहरा ढक दिया गया है।
09:28 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
मसाज देने वाली लड़कियों ने नाम छुपाए गए
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि एपस्टीन की एक लिस्ट में 254 मसाज देने वाली लड़कियों के नाम दर्ज थे, हालांकि सभी नाम ब्लैक कर दिए गए हैं। इसके अलावा इन फाइलों में फ्लाइट लॉग और कॉन्टैक्ट बुक भी शामिल हैं।

09:23 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी जारी
रिलीज में कुछ ऐसी तस्वीरें शामिल हैं जिन्हें पहले कभी पब्लिक नहीं किया गया था।
जो सामग्री जारी की गई है, उसमें कई फोटो ऐसे हैं जो पहले सामने नहीं आए थे। इनमें बहुत-सी तस्वीरें ऐसी भी हैं जिनके कुछ हिस्से ढक (रेडैक्ट) दिए गए हैं। ये तस्वीरें काफी आपत्तिजनक और डरावनी (ग्राफिक) प्रकृति की हैं।
09:15 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
जस्टिस डिपार्टमेंट की वेबसाइट डाउन
जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच की फाइलें आम लोगों और पत्रकारों के लिए ऑनलाइन जारी कर दी गई हैं, ताकि वे इन्हें आसानी से देख और खोज सकें।
लेकिन जैसे ही ये फाइलें सामने आईं, उन्हें देखने वालों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई।भारी भीड़ की वजह से वेबसाइट खुलने में मुश्किल हो रहा है। कई लोगों को साइट खुलने में समय लग रहा है या वह बार-बार बंद हो जा रही है।
09:11 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
एपस्टीन फाइल से जुड़े कई डॉक्यूमेंट पब्लिक हुए
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामलों की जांच से जुड़े कई दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं।
जस्टिस डिपार्टमेंट ने जो फाइलें जारी की हैं, उनमें एपस्टीन के खिलाफ हुई जांच की जानकारी हो सकती है।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ये सभी फाइलें पूरी तरह जारी की गई हैं या सिर्फ कुछ हिस्से ही सामने आए हैं। अधिकारी और मीडिया इन दस्तावेजों को देख रहे हैं।
09:09 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
एपस्टीन से जुड़ी जांच का एक हिस्सा रिलीज
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एप्सटीन से जुड़े मामलों की जांच से जुड़े कई दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं।जस्टिस डिपार्टमेंट ने जो फाइलें जारी की हैं, उनमें एप्सटीन के खिलाफ हुई जांच की जानकारी हो सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ये सभी फाइलें पूरी तरह जारी की गई हैं या सिर्फ कुछ हिस्से ही सामने आए हैं। अधिकारी और मीडिया इन दस्तावेजों को देख रहे हैं।
09:07 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
गुरुवार को स्कैंडल की 68 नई तस्वीरें जारी की गई
एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी 68 नई तस्वीरें गुरुवार देर रात जारी हुईं। इन तस्वीरों को अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सांसदों ने रिलीज किया। इनमें से दो तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों महिलाएं एक ही हैं या अलग-अलग।
इसके अलावा गूगल बनाने वाले सर्गेई ब्रिन, फिल्ममेकर वुडी एलन, फिलॉस्फर नोम चॉम्स्की और ट्रम्प के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन समेत कई लोग नजर आ रहे हैं। यहां यह साफ कर दें कि इन तस्वीरों का यह मतलब नहीं है कि ये लोग किसी गलत काम में शामिल थे। इसकी जानकारी एपस्टीन फाइल्स के सामने आने के बाद ही आएगी।

तस्वीर में सूट-बूट पहने हुए बिल गेट्स एक महिला के साथ नजर आए। महिला का चेहरा छुपा दिया गया है।

व्लादिमीर नाबोकोव के मशहूर उपन्यास ‘लोलिता’ की सबसे प्रसिद्ध शुरुआती पंक्ति है। इसमें लेखक ने ‘लोलिता’ नाम बोलने के दौरान मुंह के अंदर होने वाली शारीरिक हलचल (जीभ और दांतों का संपर्क) का बहुत ही बारीकी से वर्णन किया है।
09:07 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
कानूनी छूट का फायदा उठा सकती है ट्रम्प सरकार
जानकारी छिपाते समय सरकार को यह साफ-साफ बताना होगा कि कौन-सा हिस्सा क्यों छिपाया गया है। हालांकि ट्रम्प के विरोधियों का मानना है कि प्रशासन इस अपवाद का इस्तेमाल करके कुछ फाइलों को रोक सकता है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने एपस्टीन के संबंधों को लेकर एक नई जांच शुरू की है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, डेमोक्रेट पार्टी के बड़े दानदाता रीड हॉफमैन, अर्थशास्त्री लैरी समर्स और जेपी मॉर्गन चेज जैसे नाम शामिल हैं।
चूंकि यह जांच एपस्टीन जुड़े लोगों से रिश्ते पर है, इसलिए सरकार इस जांच का बहाना बनाकर उसके प्रभावशाली दोस्तों से जुड़ी जानकारी छिपा सकती है। CNN के मुताबिक FBI को एपस्टीन के मैनहटन वाले घर से हजारों नग्न या अर्धनग्न युवतियों की तस्वीरें मिली थीं। ये तस्वीरें सार्वजनिक नहीं की जाएंगी।
09:06 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
5 वजहों से कुछ जानकारी छिपा सकती है सरकार
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक कानून में साफ कहा गया है कि किसी भी दस्तावेज को सिर्फ इसलिए नहीं रोका जा सकता क्योंकि उससे किसी को शर्मिंदगी होगी, किसी की छवि खराब होगी या मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील है।
यह नियम सभी पर लागू होता है। चाहे वह कोई सरकारी अधिकारी हो, कोई बड़ा नेता हो या कोई विदेशी हस्ती, लेकिन कानून यह भी कहता है कि कुछ खास हालात में दस्तावेजों के कुछ हिस्से छिपाए जा सकते हैं।
1. दस्तावेजों में पीड़ितों की निजी पहचान संबंधी जानकारी
2. बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्री
3. शारीरिक हिंसा को दिखाने वाली सामग्री
4. ऐसी जानकारी जिससे चल रही जांच पर असर पड़े
5. ऐसी जानकारी जो राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति के कारण सीक्रेट रखना जरूरी हो
09:06 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
एपस्टीन केस की पूरी कहानी पढ़ें…
इसकी शुरुआत 2005 में तब हुई जब फ्लोरिडा में एक 14 साल की लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि एपस्टीन के आलीशान घर में उसकी बेटी को ‘मसाज’ के बहाने बुलाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उस पर सेक्स का दबाव डाला गया।
जब उसने घर लौटकर यह बात अपने माता-पिता को बताई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत की। तब पहली बार जेफ्री एपस्टीन के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज हुई। पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि यह अकेला मामला नहीं है।
धीरे-धीरे करीब 50 नाबालिग लड़कियों की पहचान हुई, जिन्होंने एपस्टीन पर ऐसे ही आरोप लगाए। पाम बीच पुलिस डिपार्टमेंट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कई महीनों तक छानबीन की। इसके बाद एपस्टीन के खिलाफ क्रिमिनल जांच शुरू हुई।
मामले की जांच से पता चला कि एपस्टीन के पास मैनहट्टन और पाम बीच में शानदार विला है। एपस्टीन यहां हाई-प्रोफाइल पार्टियां करता था, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं। एपस्टीन अपने निजी जेट ‘लोलिता एक्सप्रेस’ से पार्टियों में कम उम्र की लड़कियां लेकर आता था।
वह लड़कियों को पैसों-गहनों का लालच और धमकी देकर मजबूर करता था। इसमें एपस्टीन की गर्लफ्रेंड और पार्टनर गिस्लीन मैक्सवेल उसका साथ देती थी। हालांकि शुरुआती जांच के बाद भी एपस्टीन को लंबे समय तक जेल नहीं हुई। उसका रसूख इतना था कि 2008 में उसे सिर्फ 13 महीने की सजा सुनाई गई, जिसमें वह जेल से बाहर जाकर काम भी कर सकता था।
09:05 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
एपस्टीन से जुड़ा क्या-क्या पब्लिक होगा
- जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलें
- एपस्टीन की प्रेमिका गिस्लेन मैक्सवेल से जुड़ी फाइलें
- एपस्टीन की हवाई यात्रा के रिकॉर्ड
- फोरेंसिक रिपोर्ट्स
- एपस्टीन की 2019 में हुई मौत से जुड़े दस्तावेज
- उन सभी लोगों या कंपनियों के नाम जो एपस्टीन से जुड़े
09:05 PM19 दिसम्बर 2025
- कॉपी लिंक
अब जेफ्री एपस्टीन के बारे में जानिए…
जेफ्री एपस्टीन न्यूयॉर्क का करोड़पति फाइनेंसर था। उसकी बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज से दोस्ती थी।
उस पर 2005 में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा। 2008 में उसे नाबालिग से सेक्स की मांग करने का दोषी ठहराया गया। उसे 13 महीने की जेल हुई। 2019 में जेफ्री को सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया। लेकिन मुकदमे से पहले ही उसने जेल में आत्महत्या कर ली।
उसकी पार्टनर घिसलीन मैक्सवेल को 2021 में उसकी मदद करने के आरोपों में दोषी करार दिया गया। वह 20 साल की सजा काट रही है।


