Tuesday, December 30, 2025
HomeखेलNZ Vs WI 3rd Test Update; Devon Conway Double Century | Tom...

NZ Vs WI 3rd Test Update; Devon Conway Double Century | Tom Latham | न्यूजीलैंड ने 575/8 पर पहली पारी डिक्लेयर की: कॉन्वे का दूसरा दोहरा शतक; दूसरे दिन वेस्टइंडीज का स्कोर 110/0


स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डेवोन कॉन्वे इससे पहले 2021 में दोहरा शतक लगाया था। - Dainik Bhaskar

डेवोन कॉन्वे इससे पहले 2021 में दोहरा शतक लगाया था।

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरे मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए पहली पारी 575 रन पर 8 विकेट खोकर डिक्लेयर कर दी। टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने दोहरा शतक (227) और टॉम लैथम ने शतक (137) लगाया।

जवाब में वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 110 रन बना लिए हैं। टीम न्यूजीलैंड से पहली पारी के आधार पर अभी भी 465 रन पीछे है। दोनों ओपनर जॉन कैंपबेल 45 और ब्रैंडन किंग 55 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

कॉन्वे के करियर का छठा शतक न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 1 विकेट पर 334 रन से की। उस समय क्रीज पर डेवोन कॉन्वे 178 रन और जैकब डफी 9 रन बनाकर मौजूद थे। कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 367 गेंदों पर 31 चौकों की मदद से 227 रन की पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का छठा शतक भी रहा। केन विलियमसन 31 और ग्लेन फिलिप्स 29 रन बनाकर आउट हुए।

कॉन्वे ने 367 गेंदों पर 31 चौकों की मदद से 227 रन की पारी खेली।

कॉन्वे ने 367 गेंदों पर 31 चौकों की मदद से 227 रन की पारी खेली।

रचिन रवींद्र ने 72 रन की पारी खेली मिडिल ऑर्डर में रचिन रवींद्र ने 72 रन की अहम पारी खेली, जबकि एजाज पटेल 30 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले दिन लैथम 137 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने 246 गेंदों पर 1 छक्का और 15 चौकों की मदद से 137 रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर का 15वां शतक था।

वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी में जायडन सिल्स, एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रिव्स ने 2-2 विकेट लिए, जबकि केमार रोच और रोस्टन चेज को 1-1 विकेट मिला।

तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड फिलहाल 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था।

केन विलियमसन का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते जस्टिन ग्रीव्स।

केन विलियमसन का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते जस्टिन ग्रीव्स।

पहले दिन लैथम की सेंचुरी

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मजबूत शुरुआत की है। कीवियों ने गुरुवार को मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 334 रन बना डाले हैं। डेवोन कॉन्वे 178 रन पर नाबाद लौटे। जबकि नाइट वॉचमैन जैकब डफी 9 रन पर नाबाद हैं। कप्तान टॉम लैथम 137 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments