
संचार साथी ऐप
पिछले दिनों हुए विवादों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड करने वालों की संख्यां में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। दूरसंचार विभाग के इस सिटिजल सेंट्रिक ऐप को पिछले महीने के मुकाबले डेली चार गुना ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। DoT ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी शेयर की है। लॉन्च के महज कुछ महीनों में ही इस ऐप को 1.4 करोड़ से ज्यादा भारतीय यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।
संचार साथी ऐप विवाद
पिछले दिनों सरकार ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों के लिए संचार साथी ऐप को पहले से ही इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया है। इसे लेकर एप्पल समेत कई कंपनियों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद सरकार ने इस ऐप को यूजर्स के लिए वैकल्पिक बना दिया और इसकी अनिवार्यता को खत्म कर दिया। हालांकि, इस विवाद के बावजूद संचार साथी ऐप की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। ऐप के फायदे जानकर डेली लाखों यूजर्स इसे डाउनलोड कर रहे हैं।
डेली 3 लाख से ज्यादा डाउनलोड
दिसंबर में संचार साथी ऐप को डेली 3 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर रहे हैं, जो नवंबर के डेली 80 हजार के मुकाबले लगभग 4 गुना ज्यादा है। संचार साथी ऐप को दूरसंचार विभाग ने साइबर क्राइम रोकने के साथ-साथ फर्जी मोबाइल फोन की पहचान समेत कई डिजिटल सुविधाओं के अवेयरनेस के लिए लॉन्च किया है। यूजर्स फोन पर आने वाले किसी भी कम्युनिकेशन, मैसेज और इंटरनेशनल कॉल्स को रिपोर्ट कर सकते हैं।
संचार साथी ऐप के फायदे
इस ऐप पर रिपोर्ट किए जाने के बाद दूरसंचार विभाग द्वारा फर्जी कॉल और मैसेज पर कार्रवाई की जाती है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक, साइबर फ्रॉड में लिप्त हजारों मोबाइल फोन डेली बेसिस पर ब्लॉक किए जाते हैं। वहीं, यह ऐप लोगों के खोए मोबाइल फोन को ट्रैक करने, IMEI नंबर ब्लॉक करने में भी मदद करता है। इस ऐप के जरिए रिपोर्ट किए जाने के बाद लाखों मोबाइल हैंडसेट खोजे जा चुके हैं।
संचार साथी ऐप के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की जेनुइनिटी चेक करने और आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं इसका भी पता लगाया जा सकता है। DoT ने लाखों की संख्यां में ऐप डाउनलोड करने और यूजर्स द्वारा ऐप पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा है।
यह भी पढ़ें –
मोबाइल टावर से निकल रहा कितना रेडिएशन, इस सरकारी वेबसाइट से करें चेक
Half Price में मिल रहा iPhone 16, साल की आखिरी सेल में औंधे मुंह गिरी कीमत


