
मोटो जी पावर (2026)
Moto G Power: मोटो जी पावर (2026) को मंगलवार को चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया। Moto G Power (2025) के इस उत्तराधिकारी में कई मामूली सुधार किए गए हैं और इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई है लेकिन इसमें कोई बड़ा अपग्रेड नहीं है। इसमें वही MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगा है जो लास्ट जेनरेशन के मॉडल में था और बैटरी स्पेसिफिकेशन भी लगभग समान ही हैं। हालांकि इस साल का वर्जन दो नए कलर ऑप्शन, बेहतर फ्रंट कैमरा और बेहतर डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है। Moto G Power (2026) को कनाडा और अमेरिका के लिए लॉन्च किया गया है।
Moto G Power (2026) की कीमत और अवेलेबिलिटी
Moto G Power (2026) की कीमत अमेरिका में 299.99 डॉलर ( भारतीय करेंसी में लगभग 27,100 रुपये) और कनाडा में 449.99 CAD (लगभग 29,550 रुपये) है। यह कीमत 8GB RAM + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले इकलौते वेरिएंट के लिए है। स्मार्टफोन इवनिंग ब्लू और प्योर कैशमियर कलर में उपलब्ध होगा। दोनों बाजारों में हैंडसेट 8 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे आधिकारिक वेबसाइट और सहयोगी ई-कॉमर्स और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Moto G Power (2026) के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G Power (2026) में 6.8 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें हाई ब्राइटनेस मोड भी है जो ब्राइटनेस को 1000 निट्स तक बढ़ा सकता है। इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। ऑडियो की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस से ऑपरेटेड स्टीरियो स्पीकर हैं। ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसैट से लैस होगा जिसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होगी। ये माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल हो सकती है। ये हैंडसेट एंड्रॉइड 16 पर रन करेगा।
कैमरा की बात करें तो Moto G Power (2026) में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा होगा और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन का फीचर इसमें मिलेगा। इसमें 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड शूटर भी खास होगा। इसके फ्रंट पर 32-मेगापिक्सेल का सेंसर होगा जो वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए काम आएगा। इसका कैमरा एआई फीचर्स के साथ आएगा जैसे कि ऑटो नाइट विजन, पोर्टेट मोड, ऑटो स्माइल कैप्चर और शॉट ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
नया फोन खरीदने के लिए कौन सी टाइमिंग रहती है सबसे अच्छी? यहां जान लीजिए जरूरी बातें


