Wednesday, December 31, 2025
HomeखेलIndian Women's Cricket Team Gets First Batch Gift | Price ₹11.49 Lakh,...

Indian Women’s Cricket Team Gets First Batch Gift | Price ₹11.49 Lakh, Features, Specs | वर्ल्डकप विनिंग टीम को मिली टाटा सिएरा SUV: कार में ट्रिपल डिस्प्ले और सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS, शुरुआती कीमत ₹11.49 लाख


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Indian Women’s Cricket Team Gets First Batch Gift | Price ₹11.49 Lakh, Features, Specs

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च SUV सिएरा का पहला बैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट किया है। इवेंट में टाटा संस और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और MD और CEO शैलेश चंद्र शामिल थे।

कंपनी ने ऐलान किया था कि वह हर टीम मेंबर को सिएरा का टॉप मॉडल देगी। भारतीय वूमन्स टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के मैदान पर साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम को 52 रन से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

कार में ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप, 360° कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसके साथ ही कार की बुकिंग शुरू कर दी है। सिएरा की डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी।

टाटा ने हाल ही में नई सिएरा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें रिवील की थीं, जो ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹21.29 लाख तक जाती हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और MG एस्टर से है।

एक्सटीरियर: 1990 मॉडल और नई सफारी से इंस्पायर्ड डिजाइन

नई सिएरा का डिजाइन 1990 में आने वाले अपने पुराने मॉडल से इंस्पायर्ड है, लेकिन कंपनी ने ओवरऑल डिजाइन थीम मौजूदा लाइनअप में शामिल हैरियर और सफारी के जैसी रखी है।

इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनके बीच ब्लैक फिनीश ग्रिल और स्टाइलिश बंपर दिया गया है। फ्रंट हेडलाइट बंपर में इंटीग्रेट हैं।

साइड से SUV वाला बॉक्सी डिजाइन पहले की तरह है, जिसमें आइकॉनिक ‘एल्पाइन विंडो’ डिजाइन मिलेगी, लेकिन इसमें ओरिजनल सिएरा की तरह सिंगल पेन ग्लास रूफ नहीं होगा, क्योंकि नई सिएरा 4 डोर कार है। मॉडर्न टच के लिए इसमें फ्लश डोर हैंडल और 19 इंच के स्टाइलिश मल्टी-स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं।

रियर से सिएरा काफी सिंपल है और इसमें कनेक्टेड LED टेल लैंप्स दी गई है। इसमें सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ग्लॉसी ब्लैक रियर बंपर दिया गया है, जो इसे पीछे से मॉडर्न लुक देता है। चारों ओर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है।

टाटा सिएरा 6 कलर ऑप्शन- अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, कूर्ग क्लाउड्स, मिंटल ग्रे, मुन्नार मिस्ट, प्रिस्टीन वाइट के साथ आई है।

टाटा सिएरा 6 कलर ऑप्शन- अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, कूर्ग क्लाउड्स, मिंटल ग्रे, मुन्नार मिस्ट, प्रिस्टीन वाइट के साथ आई है।

इंटीरियर: ट्रिपल स्क्रीन सेटअप वाली टाटा की पहली कार

सिएरा का केबिन टाटा की मौजूदा कारों से काफी अलग है। इसके केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो एक पेनल पर इंटीग्रेटेड है और ये डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है।

डैशबोर्ड पर कई जगह यलो हाइलाइट दिए गए हैं, जबकि AC वेंट्स काफी पतले हैं। इसमें इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड पर एक साउंडबार भी है। यानी, टाटा सिएरा भारत में पहली कार है, जिसमें साउंड बार दिया गया है।

खास बात ये है कि बड़ी खिड़कियां और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ केबिन को हवादार फील कराता है। पीछे की तरफ बेंच सीट दी गई हैं, जो 3 लोगों के बैठने के हिसाब से पर्याप्त चौड़ी है। यहां काफी लेग रूम भी मिलता है और इसके साथ 3 एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

फीचर्स: डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल-2 ADAS

सिएरा SUV भी फीचर लोडेड है। इसमें तीन स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर हैं।

परफॉर्मेंस: 1.5 लीटर का नया T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन

टाटा सिएरा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें एक 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 108PS की पावर और 145Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।

वहीं दूसरा 1.5-लीटर का T-GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160PS की पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेगा। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में बिल्कुल नया इंजन है।

वहीं, तीसरा 1.5-लीटर की डीजल इंजन दिया गया है, जो 118PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें…

चैंपियन बनने से महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू 50% बढ़ी: जेमिमा की वैल्यू ₹1.5 करोड़, शेफाली की 1 करोड़ से ज्यादा हो गई

वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम के प्लेयर्स की ब्रांड वैल्यू में 50% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार टॉप परफॉर्मर्स जैसे स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को अब इंडिविजुअल एंडोर्समेंट डील्स 1 करोड़ रुपए से ऊपर मिलने की उम्मीद है।

कई ऐसे ब्रांड्स है जो इन्हें अपने कैंपेन का चेहरा बनाना चाहते हैं। इनमें कार कंपनियों से लेकर बैंक FMCG, एथलीजर, लाइफस्टाइल, ब्यूटी, पर्सनल केयर और एजुकेशन कंपनियां शामिल हैं। टॉप महिला क्रिकेटर्स अब उस स्पेस में भी एंटर कर रही हैं जो पहले मेल-डॉमिनेटेड माने जाते थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments