Tuesday, December 30, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाTrain Running Status Live: कोहरे में कहां फंसी हुई है आपकी ट्रेन?...

Train Running Status Live: कोहरे में कहां फंसी हुई है आपकी ट्रेन? यहां चेक करें लाइव लोकेशन


Train Running Status Live, live Train Running Status, train location, how to check live train locati- India TV Paisa

Photo:ANI कोहरे में ट्रेन की लोकेशन का सही पता लगाना काफी मुश्किल

Train Running Status Live: इन दिनों उत्तर भारत में कोहरे ने अपना कोहराम दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे के कारण खराब विजिबिलिटी की वजह से रोजाना सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। इतना ही नहीं, कोहरे की वजह से ही रोजाना सैकड़ों ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। इस मौसम में सिर्फ साधारण ट्रेनें ही नहीं बल्कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी कई घंटों की देरी से चल रही है। अगर आप, आपके रिश्तेदार या आपके दोस्त भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं और कोहरे की वजह से ट्रेन लेट चल रही तो आप अपनी ट्रेन की एकदम सटीक लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

कोहरे में ट्रेन की लोकेशन का सही पता लगाना काफी मुश्किल

दरअसल, कोहरे में ट्रेन से यात्रा करते समय ये मालूम नहीं चल पाता है कि ट्रेन कहां से गुजर रही है। साफ मौसम में गुजरने वाले स्टेशन साफतौर पर दिख जाते हैं लेकिन कोहरे में स्टेशन का नाम दिखना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमें ये नहीं मालूम चल पाता कि हमारी ट्रेन अभी कहां है और कहां से गुजर रही है। अगर आप, आपके रिश्तेदार या आपके दोस्त भी ऐसी परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तो आप भारतीय रेल के Live Train Running Status फीचर की मदद से ट्रेन की सटीक लोकेशन मालूम कर सकते हैं। यहां हम जानेंगे कि किसी ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे मालूम कर सकते हैं।

कैसे चेक करें ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस

  • सबसे पहले आपको भारतीय रेल की आधिकारिक पूछताछ वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा।
  • अब आपको Train Instances पर क्लिक करने के बाद नीचे ट्रेन का नंबर डालना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको यात्रा शुरू करने की तारीख चुननी होगी।
  • तारीख चुनते ही आपकी स्क्रीन पर आपकी ट्रेन की लाइव लोकेशन आ जाएगी।

139 पर कॉल करके भी जान सकते हैं ट्रेन का लाइव लोकेशन

ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के साथ ही, आपको यहां ये भी मालूम चल जाएगा कि आपकी ट्रेन कितनी देरी से चल रही है और गंतव्य पर पहुंचने का उसका अनुमानित समय क्या है। अगर आप ऑनलाइन ट्रेन लोकेशन चेक करने में असमर्थ हैं तो आप रेल मदद की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके भी अपनी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस जान सकते हैं।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments