Tuesday, December 30, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारMexico Plane Crash Video; Emergency Landing Tragedy | San Mateo Atenco |...

Mexico Plane Crash Video; Emergency Landing Tragedy | San Mateo Atenco | मेक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश: 7 की मौत, फुटबॉल ग्राउंड पर लैंडिंग की कोशिश में विमान फैक्ट्री की छत से टकराया


मेक्सिको8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेक्सिको में मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं।

हादसे का शिकार हुआ प्राइवेट प्लेन सोमवार को अकापुल्को से तोलुका एयरपोर्ट जा रहा था। इसी दौरान प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई और इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सैन मातेओ एटेंको इलाके में एक फैक्ट्री से टकरा गया।

प्राइवेट जेट के क्रैश की 3 तस्वीरें…

मेक्सिको में मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट फैक्ट्री से टकरा गया।

मेक्सिको में मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट फैक्ट्री से टकरा गया।

क्रैश के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद फैक्ट्री के अंदर फंसे 130 लोगों को निकाला गया।

क्रैश के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद फैक्ट्री के अंदर फंसे 130 लोगों को निकाला गया।

हादसे के बाद फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग बुझाया।

हादसे के बाद फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग बुझाया।

फैक्ट्री की मेटल छत से टकराया विमान ने एक फुटबॉल ग्राउंड पर लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन पास की एक फैक्ट्री की मेटल छत से टकरा गया, जिससे आग लग गई। आग बुझाने के लिए इलाके के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

शुरुआती रिपोर्ट्स में इंजन में खराबी होने की बात कही जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्लेन में 8 पैसेंजर्स और 2 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य तीन की तलाश जारी है।

मेक्सिको के सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। हादसा मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित सैन माटेओ एटेंको में हुआ, जो एक इंडस्ट्रियल एरिया है। विमान ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरी थी।

———————- ये खबरें भी पढ़ें…

हाईवे पर दौड़ती कार के ऊपर प्लेन गिरा, VIDEO:अमेरिका में पायलट ने इमरजेंसी में सड़क पर उतारा, बाल-बाल बची ड्राइवर

अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार को क्रैश लैंडिंग के दौरान एक प्लेन कार से टकरा गया। यह हादसा मेरिट आइलैंड के पास हुआ, जहां हाईवे पर एक छोटा विमान इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए सीधा एक कार से टकरा गया। इस हादसे का वीडियो वायरल है। पूरी खबर पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया- पैराडाइवर प्लेन के विंग में फंसा, VIDEO:विमान 15000 फीट की ऊंचाई पर था, रिजर्व पैराशूट को काटा

ऑस्ट्रेलिया क्वींसलैंड में 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्काईडाइवर का इमरजेंसी (रिजर्व) पैराशूट अचानक खुलकर प्लेन के पिछले विंग में फंस गया। यह घटना स्काईडाइवर के प्लेन से कूदने से ठीक पहले हुई। ऑस्ट्रेलिया की ट्रांसपोर्ट सेफ्टी एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments