
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के उद्घाटन का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के यात्रियों के लिए एक शानदार खबर है। एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले ही, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC ने एक बड़ी योजना को अंतिम रूप दे दिया है। इंडिया डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, UPSRTC जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के करीब 50 प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवाओं के माध्यम से जोड़ने जा रहा है। यह पहल विशेष रूप से गौतम बुद्ध नगर और पश्चिमी यूपी के लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी।
दिल्ली-गाजियाबाद जाने की मजबूरी होगी खत्म
मौजूदा समय में गौतम बुद्ध नगर के हजारों यात्रियों को नौकरी, पढ़ाई या निजी कामों के लिए बस पकड़ने हेतु दिल्ली या गाजियाबाद जाना पड़ता है। इस मजबूरी में समय और पैसा दोनों अधिक खर्च होते हैं। एयरपोर्ट से सीधी बस सेवाएं शुरू होने के बाद, यात्रियों को एक सीधा, सुविधाजनक और किफायती विकल्प मिलेगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी।
परिवहन निगमों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच समझौता
इस महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने कई राज्यों के परिवहन निगमों के साथ करार किया है। UPSRTC ने नवंबर में ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इसका मुख्य मकसद एयरपोर्ट तक आने-जाने वाले यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और सुगम बस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।
इन प्रमुख शहरों से होगा सीधा कनेक्शन
UPSRTC की बसें उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे जोड़ेंगी। इन शहरों में बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, वृंदावन, आगरा, मेरठ, हापुड़, फर्रुखाबाद, शिकोहाबाद, हाथरस और कई अन्य जिले शामिल हैं। इसके अलावा, उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी के लिए भी बस सर्विस उपलब्ध होगी। साथ ही दिल्ली से सटे हरियाणा के चंडीगढ़, पानीपत, अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, कुरुक्षेत्र, नारनौल जैसे शहरों के लिए भी बसें उपलब्ध होंगी।


