Sunday, December 28, 2025
HomeखेलAustralia Ashes Adelaide Test Playing 11 Vs ENG; Pat Cummins | Nathan...

Australia Ashes Adelaide Test Playing 11 Vs ENG; Pat Cummins | Nathan Lyon | एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित: उस्मान ख्वाजा बाहर, कमिंस की वापसी; वेदराल्ड-हेड की ओपनिंग जोड़ी बरकरार


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एडिलेड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम से सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बाहर रखा गया है, जबकि टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने लंबी चोट के बाद वापसी की है। चयनकर्ताओं ने जेक वेदराल्ड और ट्रेविस हेड की आक्रामक ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा बनाए रखा है।

दो बदलावों के साथ टीम घोषित ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग कॉम्बिनेशन में दो बदलाव किए हैं। कप्तान पैट कमिंस ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले ब्रेंडन डॉगेट की जगह ली है। वहीं, गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले माइकल नेसर को बाहर कर अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन को टीम में शामिल किया गया है।

फिट होने के बावजूद ख्वाजा को मौका नहीं उस्मान ख्वाजा पर्थ टेस्ट के दौरान पीठ में खिंचाव (बैक स्पैज्म) की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके कारण वह दोनों पारियों में ओपनिंग नहीं कर सके थे। इसके चलते वह ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, इस सप्ताह ख्वाजा ने खुद को पूरी तरह फिट बताते हुए टीम में बने रहने की इच्छा जताई थी।

उनके मध्यक्रम में खेलने की संभावना पर भी विचार किया गया, लेकिन चयनकर्ताओं ने जोश इंग्लिस को टीम में बनाए रखने का फैसला किया। वेदराल्ड और हेड की जोड़ी ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 75 रन और गाबा टेस्ट की पहली पारी में 77 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया था।

जेक वेदराल्ड और ट्रेविस हेड तीसरे टेस्ट में भी ओपनिंग करेंगे।

जेक वेदराल्ड और ट्रेविस हेड तीसरे टेस्ट में भी ओपनिंग करेंगे।

कमिंस बोले- ख्वाजा के लिए दरवाजे बंद नहीं कप्तान पैट कमिंस ने ख्वाजा को लेकर कहा,“हेड का ओपनिंग करना हमारे लिए गेम-चेंजर रहा है। वेदराल्ड के साथ उनकी जोड़ी ने रन गति बनाए रखी और मध्यक्रम के लिए मजबूत आधार दिया।”

ख्वाजा एडिलेड टेस्ट के दौरान 39 वर्ष के हो जाएंगे। 2023 एशेज के बाद 45 पारियों में उन्होंने एक शतक लगाया है और उनका औसत 31.84 रहा है। उनके भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों पर कमिंस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके लिए टीम में वापसी का विकल्प खुला हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया XI: ट्रैविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

इंग्लैंड XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे से:77 प्लेयर्स खरीदने के लिए 10 टीमों के पास ₹237.55 करोड़; मुंबई का पर्स सबसे छोटा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे से अबू धाबी में शुरू होगा। 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है। नीलामी में 350 प्लेयर्स उतरेंगे, लेकिन 77 ही बिक पाएंगे। क्योंकि टीमों में इतनी ही जगह खाली है। 40 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए है, वहीं 227 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments