Monday, December 29, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाMG Hector vs Kia Seltos: किसके इंजन में कितना दम, सड़कों पर...

MG Hector vs Kia Seltos: किसके इंजन में कितना दम, सड़कों पर कौन मारेगा बाजी, किसकी कितनी कीमत- जानें डिटेल्स


Kia Seltos, Kia Seltos launched, Kia Seltos vs mg hector, seltos vs hector, new Kia Seltos compariso- India TV Paisa

Photo:KIA INDIA/MG INDIA हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च

MG Hector vs Kia Seltos: भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में लगातार तेजी से कॉम्पिटीशन बढ़ रहा है। ऑटोमोबाइल कंपनियां एक के बाद एक अपने लेटेस्ट फीचर्स से सजी गाड़ियां पेश कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया ने अपनी शानदार और लोकप्रिय एसयूवी हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट 5 और 7 सीट दोनों ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी। इस नए मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 रुपये होगी और इसका टॉप मॉडल 19.49 लाख रुपये होगा। बताते चलें कि किआ ने भी अभी हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। आइए, हेक्टर फेसलिफ्ट और सेल्टॉस फेसलिफ्ट के कुछ खास फीचर्स और पावर के बारे में जानते हैं।

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट

एमजी मोटर्स इंडिया ने हेक्टर के फेसलिफ्ट मॉडल को 1451 सीसी इंजन के साथ पेश किया है। इसके टॉप मॉडल Savvy Pro में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन है, जो 141.04 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी लंबाई 4699 mm, चौड़ाई 1835 mm और ऊंचाई 1760 mm है। इसका व्हील बेस 2750 mm है और इसमें 587 लीटर का बूटस्पेस है। 7 सीटों वाली इस एसयूवी की टॉप स्पीड 195 किमी प्रति घंटा होगी और इसका एक्स-शोरूम प्राइस 19.49 लाख रुपये है।

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट

किआ इंडिया ने सेल्टॉस के फेसलिफ्ट मॉडल को 1482 सीसी इंजन के साथ पेश किया है। इसके टॉप मॉडल X-Line Turbo DCT में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला स्मार्टस्ट्रीम T-GDi इंजन है, जो 157.81 bhp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी लंबाई 4365 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1645 mm है। इसका व्हील बेस 2610 mm है और इसमें 433 लीटर का बूटस्पेस है। 5 सीटों वाली इस कार की टॉप स्पीड 170 किमी प्रति घंटा होगी और इसका एक्स-शोरूम प्राइस 19.80 लाख रुपये है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments