
Silver Price: ये साल चांदी और चांदी के निवेशकों के लिए काफी शानदार रहा। 1 जनवरी से लेकर 15 दिसंबर तक, चांदी की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गई। इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 1,09,800 रुपये यानी 122.41 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी का भाव 89,700 रुपये प्रति किलो था, जो 15 दिसंबर को दोगुने से भी ज्यादा होकर 1,99,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। बताते चलें कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 1,99,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा।
वायदा बाजार में चांदी कीमतों में तेज उछाल
पिछले हफ्ते शुक्रवार को, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 5100 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 1,99,500 रुपये प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंच गई थी। इसके अलावा, आज वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। एमसीएक्स पर मार्च 2026 की डिलीवरी वाली चांदी 5255 रुपये (2.72 प्रतिशत) चढ़कर 1,98,106 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि, ये शुक्रवार को चांदी के ऑल टाइम हाई 2,01,615 रुपये प्रति किलो से नीचे रही। पिछले हफ्ते चांदी की कीमतों में 9443 रुपये (5.15 प्रतिशत) की बंपर तेजी आई थी।
कॉमेक्स पर भी दर्ज की गई बढ़ोतरी
इसके अलावा, आज कॉमेक्स (COMEX) पर भी मार्च की डिलीवरी वाली चांदी 1.74 डॉलर (2.80 प्रतिशत) बढ़कर 63.74 डॉलर प्रति औंस पर रही। शुक्रवार को ये 65 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई थी। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते बाद में इसमें कुछ नरमी आई थी।
आज नए ऑलटाइम हाई पर पहुंची सोने की कीमतें
जहां एक तरफ आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें स्थिर रहीं तो वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। आज 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 4000 रुपये की बंपर तेजी के साथ 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पहले, 17 अक्टूबर को सोना 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।


