
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही नोएडा की सड़कों पर कोहरे का खतरा बढ़ने लगा है। हर साल इसी मौसम में कम दृश्यता के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे समेत शहर की पांच प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति सीमा घटाने का फैसला लिया गया है। यह नई व्यवस्था 15 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू होकर 15 फरवरी 2026 की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।
सबसे अहम बदलाव नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर किया गया है। यहां हल्के वाहनों की अधिकतम रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है, जबकि भारी वाहनों के लिए गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। इसके अलावा एमपी-2 एलिवेटेड रोड पर भी यही नियम लागू होगा।
अन्य सड़कों पर भी स्पीड लिमिट कम
यातायात पुलिस ने शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर भी स्पीड लिमिट कम की है। इनमें मास्टर प्लान रोड नंबर-1 पर सेक्टर-3 रजनीगंधा अंडरपास से सेक्टर-57 चौराहे तक, मास्टर प्लान रोड नंबर-2 पर सेक्टर-16ए फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-61 अंडरपास तक और डीएससी रोड पर सेक्टर-1 से फेज-2 तक का हिस्सा शामिल है। इन सभी मार्गों पर नई गति सीमा के अनुसार वाहन चलाना अनिवार्य होगा।
डीसीपी यातायात का बयान
डीसीपी यातायात डॉ. प्रवीन रंजन ने बताया कि कोहरे के दौरान हादसों को रोकने के लिए यह कदम जरूरी था। उन्होंने साफ कहा कि जो भी वाहन चालक तय गति सीमा का उल्लंघन करेगा, उसका चालान किया जाएगा। इसके लिए स्पीड कैमरों को नई सीमा के अनुसार सेट करने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण को दे दिए गए हैं।
वाहन चालकों से अपील
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सर्दी और कोहरे के मौसम में ज्यादा सतर्कता बरतें, तय गति सीमा का पालन करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। थोड़ी सी सावधानी न सिर्फ आपकी जान बचा सकती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकती है।


