Friday, July 11, 2025
Homeअर्थव्यवस्था1 जुलाई से बढ़ा रेल किराया: क्या पहले से बुक टिकट पर...

1 जुलाई से बढ़ा रेल किराया: क्या पहले से बुक टिकट पर देना होगा एक्स्ट्रा पेमेंट? जानें आपके सवालों के जवाब


नॉन एसी साधारण श्रेणी के ट्रेन (गैर-उपनगरीय ट्रेन) के सेकेंड क्लास में प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाय

Photo:FILE नॉन एसी साधारण श्रेणी के ट्रेन (गैर-उपनगरीय ट्रेन) के सेकेंड क्लास में प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया गया है।

भारतीय रेल की तरफ से 1 जुलाई 2025 से पैसेंजर ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में यात्रियों के मन में कई तरह के सवाल भी तैर रहे होंगे। जैसे क्या पहले से बुक कराए गए रेल टिकट पर सफर के दौरान अतिरिक्त भुगतान करना होगा? क्या उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों के लिए भी किराये में बदलाव कर दिए हैं? ऐसे ही तमाम सवाल उठ रहे हैं। लेकिन ऐसे सवाल के जवाब जान लेना भी बहुत जरूरी है, ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो जाए। आइए, हम ऐसे ही सवाल पर चर्चा करते हैं। 

क्या अतिरिक्त भुगतान करना होगा?

बिल्कुल नहीं। अगर आपने 30 जून 2025 तक आगे की किसी भी तारीख में सफर करने के लिए रेल टिकट बुक कराई है तो आपको सफर के दौरान कोई शुल्क या अतिरिक्त भुगतान करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि रेल किराये में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से या उससे आगे की तारीख में बुक कराए टिकट पर लागू होगा। 

क्या उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों में बदलाव होंगे? 

रेलवे ने इस मामले में भी कहा है कि उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इनके किराये भी समान ही रहेंगे। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्या रिजर्वेशन फीस और सुपफास्ट चार्ज भी बढ़ेंगे?

रेल किराये में बढ़ोतरी के इस फैसले में रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और दूसरे शुल्क शामिल नहीं किए गए हैं। यानी यह अपरिवर्तित रहेंगे। साथ ही जीएसटी लागू नियमों के अनुसार लगाया जाता रहेगा और किराया निर्धारण के सिद्धांत मौजूदा मानदंडों के अनुसार ही रहेंगे। 

क्या प्रीमियम ट्रेनों पर भी बढ़ा किराया लागू है? 

जी हां, यह किराया बढ़ोतरी देश के तमाम प्रीमियम ट्रेनों पर भी लागू है। इनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच भी शामिल हैं।

क्या प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगे होंगे?

जी नहीं। रेलवे ने इस किराया बढ़ोतरी के फैसले से प्लेटफॉर्म टिकट को दूर रखा है। यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments