Friday, July 11, 2025
Homeखेलkeshav maharaj | sa vs zim 1st test day 3 match reports...

keshav maharaj | sa vs zim 1st test day 3 match reports wiaan mulder | साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 537 रन का टारगेट दिया: टीम दूसरी पारी में 369 पर ऑलआउट, वियान मुल्डर का शतक


बुलवायो4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी पारी में 147 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी पारी में 147 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने बुलवायो टेस्ट में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 369 रन का टारगेट दिया है। इतना ही नहीं, मेजबान टीम को 32 रन पर एक झटका भी दे दिया है। सोमवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर प्रिंस मास्वाउरे 5 रन पर नाबाद लौटे। जबकि ताकुद्ज्वानाशे कैटानो 12 रन बनाकर आउट हो गए।

साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी 49/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम को पहली पारी में मिली 167 रनों की बढ़त मिली थी। अफ्रीका ने पहली पारी 418/9 पर डिक्लेयर की, जबकि जिम्बाब्वे 251 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

प्रिंस मास्वाउरे 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

प्रिंस मास्वाउरे 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

डी जोरी 9 रन ही बना सके, मुल्डर का शतक 22 रन के स्कोर से दिन की शुरुआत करने वाले टोनी डी जोरी ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके। वे 33 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि 25 रन से आगे खेलने वाले वियान मुल्डन ने 147 रनों की शतकीय पारी खेली। लोअर ऑर्डर में केशव महाराज (51 रन) ने अर्धशतक बनाया।

पिछली पारी के शतकवीर कॉर्बिन बॉश और काइल वेरेने 36-36 रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे की ओर से वेलिंगटन मसाकाद्जा ने चार विकेट झटके। तनाका चिवंगा और विंसेंट मासेकेसा को 2-2 विकेट मिले।

वियान मुल्डर 147 रन बनाकर आउट हुए।

वियान मुल्डर 147 रन बनाकर आउट हुए।

पहले 2 दिनों का खेल…

दूसरा दिन: सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन से बचाया सीन विलियम्स ने शतकीय पारी खेलकर जिम्बाब्वे को बुलवायो टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फॉलोऑन खेलने से बचाया। हालांकि, टीम रविवार को मैच के दूसरे दिन 216 रन से पिछड़ रही थी। स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। टोनी डी जोरी 22 और वियान मुल्डन 25 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। मैच रिपोर्ट

पहला दिन: साउथ अफ्रीका की मजबूत शुरुआत, प्रिटोरियस का शतक मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने मजबूत शुरुआत की। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 418/9 रहा। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 153 रन की पारी खेली। वे डेब्यू मैच में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बने हैं। कार्बिन बॉश 100 रन बनाकर नाबाद हैं। डेवाल्ड ब्रेविस 51 रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे की ओर से तनाका चिवंगा ने 4 विकेट झटके। मैच रिपोर्ट

डेब्यू मैच खेल रहे लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 153 रन की पारी खेली।

डेब्यू मैच खेल रहे लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 153 रन की पारी खेली।

——————————————–

टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

क्या एजबेस्टन में भारत को पहली जीत दिला पाएंगे गिल

भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 0-1 से पिछड़ रहा है। टीम को लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया था। अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज में वापसी करने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना होगा। यह मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments