Friday, July 11, 2025
Homeशिक्षाSSC MTS Recruitment 2025 Apply Now for Multi Tasking Staff Post Exam...

SSC MTS Recruitment 2025 Apply Now for Multi Tasking Staff Post Exam from 20 September


यदि आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह तय डेट के अंदर अप्लाई कर लें.

SSC MTS भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है. अगर आपने हाईस्कूल पास कर लिया है, तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 से 27 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC आदि) को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां

कब होगी परीक्षा?

SSC ने पहले ही एग्जाम कैलेंडर में यह साफ कर दिया है कि SSC MTS परीक्षा 2025 का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा. यानी आपके पास तैयारी के लिए अच्छा खासा समय है.

आवेदन प्रक्रिया कैसी होगी?

भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है. यदि आपने पहले से OTR कर रखा है, तो आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं.

कितनी लगेगी आवेदन फीस?

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होगा. भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है. SC/ST और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म मान्य नहीं माने जाएंगे.

आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  2. इसके बाद उम्मीदवार “Apply” लिंक पर क्लिक करें.
  3. उम्मीदवार फिर New User? Register Now पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
  4. अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  5. अंत में उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव को मिलती है इतनी सैलरी, जानिए इनके पास होते हैं कौन-कौन से काम

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments