Friday, January 2, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीअब स्कैमर्स रहेंगे खाली हाथ! धोखाधड़ी से बचाने वाले गूगल के नए...

अब स्कैमर्स रहेंगे खाली हाथ! धोखाधड़ी से बचाने वाले गूगल के नए फीचर के बारे में जाना आपने?


Google- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
गूगल

Google New Feature: टेक जाएंट गूगल ने भारत में एंड्रॉइड यूजर्स की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा काम का फीचर लागू कर दिया है जो स्कैमर्स की कॉल के दौरान लोगों को बचाएगा। गूगल का ये फीचर कैसे काम करता है जब आप इसे जानेंगे तो आप भी कहेंगे कि ये लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए काफी काम में आने वाला है। इसका नाम इन-कॉल स्कैम प्रोटेक्शन फीचर है, जानिए ये कैसे काम करता है-

गूगल का इन-कॉल स्कैम प्रोटेक्शन फीचर क्या है?

इस नए फीचर के तहत जैसे ही कोई एंड्रॉइड यूजर किसी अनजान फोन नंबर से बात करते समय कोई बैंकिंग या फाइनेंशियल ऐप खोलता है या तो स्क्रीन पर तुरंत एक वॉर्निंग दिखाई पड़ती है। मान लीजिए कि कोई अजनबी नंबर से आपको कॉल करता है और खुद को बैंक या आपसे जुड़ी किसी वित्तीय संस्था का कर्मचारी बताकर बात करता है और कोई पैसे का लेनदेन करने के लिए कहता है तो आपके द्वारा पेमेंट ऐप खोलने से पहले चेतावनी दिखाई देने से आप सतर्क हो सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर एंड्रॉइड 11 और उससे ऊपर के वर्जन पर ही काम करेगा।

गूगल ने अतिरिक्त सेफ्टी लेयर भी जोड़ी

इसके साथ ही इसमें आगे के लिए भी एक सेफ्टी फीचर ऐड किया गया है जैसे कि अगर वॉर्निंग के बाद भी यूजर उस ऐप पर प्रोसीड करना चाहता है तो ये फोन में उस ऐप को खोलने में 30 सेकेंड की देरी करता है। इससे होगा ये कि यूजर को सोचने का मौका मिल जाएगा कि वो किसी फाइनेंशियल ट्रैप में फंसने तो नहीं जा रहा है।

भारत में कौन-कौन से ऐप्स के साथ मिलकर ये चेतावनी करेगी काम

यह फीचर सबसे पहले भारत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चालू किया गया है। गूगल ने हाल ही में अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि कंपनी ने Google Pay, Paytm और Navi जैसे ऐप्स के साथ मिलकर इन-कॉल स्कैम प्रोटेक्शन फीचर को लागू करने पर काम किया है जिससे देश में बढ़ते साइबर और कॉल के समय होने वाले फ्रॉड से लोगों को बचाया जा सके। जैसे ही कोई यूजर अनजान नंबर पर बात करते हुए इन ऐप्स को ओपन करेगा, फोन तुरंत चेतावनी दिखाता है जिससे यूजर अलर्ट हो सकता है और अपने पैसे की रक्षा कर सकता है।

ये भी पढ़ें

आ गया दुनिया का पहला AI फोन, सिर्फ फोन नहीं, एक नया दिमाग! स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments