आज RBI ने Repo Rates में कटौती के साथ बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़े फैसलों का ऐलान किया है। Reserve Bank of India (RBI) ने 1 लाख करोड़ रुपये के Open Market Operation (OMO) खरीद की घोषणा की है, जिससे बाजार में Durable Liquidity डाली जाएगी। इसके साथ ही RBI 5 अरब डॉलर का 3-साल वाला USD-INR Buy-Sell Swap भी करेगा ताकि Banking System में स्थाई Liquidity बनी रहे। RBI Governor Sanjay Malhotra ने कहा कि सिस्टम को जितनी भी लिक्विडिटी चाहिए, RBI उसे पूरा करेगा। दिसंबर महीने में Tax Payment के कारण banking system से cash बाहर निकल जाता है, ऐसे में RBI की OMO खरीद से बैंकों को राहत मिलेगी।


