Wednesday, December 31, 2025
HomeखेलIND vs SA 3rd ODI Gautam Gambhir Blasts IPL Team Owner For...

IND vs SA 3rd ODI Gautam Gambhir Blasts IPL Team Owner For Split Coaching Suggestion Afte No right to interfere’ — After ODI series win, India head coach | गंभीर ने टेस्ट में अलग कोच की मांग खारिज की: बोले- दूसरे के काम में दखलअंदाजी न करें; हर फॉर्मेट में अलग कोच की चर्चा


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IND Vs SA 3rd ODI Gautam Gambhir Blasts IPL Team Owner For Split Coaching Suggestion Afte No Right To Interfere’ — After ODI Series Win, India Head Coach

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में 2-0 से हारी टेस्ट सीरीज के बाद उठी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी। गंभीर ने कहा कि टेस्ट हार के बाद कई तरह की बातें कही गईं, जिनमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे जिनका क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने स्प्लिट कोचिंग (अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच) की उठी मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी को अपने-अपने क्षेत्र में ही रहना चाहिए और बिना समझे दूसरों के काम में दखल नहीं देना चाहिए।

दरअसल, भारत की टेस्ट सीरीज हार के बाद IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल ने टेस्ट टीम के चयन पर सवाल उठाए थे और सुझाव दिया था कि भारत को रेड-बॉल क्रिकेट के लिए अलग कोच नियुक्त करना चाहिए।

पहले टेस्ट में गिल के चोट को हार की वजह बताई गंभीर ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम मुश्किल हालात में खेली थी। पहले टेस्ट में हम बिना अपने कप्तान के खेले। शुभमन गिल पहले ही दिन चोट के कारण बाहर हो गए और दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हम यह मैच सिर्फ 30 रन से हारे। इस बात का जिक्र किसी ने नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही हो और उसी समय कप्तान जैसा फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज बाहर हो जाए, तो यह किसी भी टीम के लिए बड़ा नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि टीम में अभी अनुभव की कमी साफ दिखती है, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सबका ध्यान सिर्फ विकेटों और बाहर से दिखने वाली बातों पर ही रहा।

कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 3 गेंद खेलने के बाद दर्द के कारण गर्दन पकड़कर मैदान से बाहर चले गए।

कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 3 गेंद खेलने के बाद दर्द के कारण गर्दन पकड़कर मैदान से बाहर चले गए।

रोहित-विराट की तारीफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने रोहित-विराट के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,’वो दोनों भारत के लिए लंबे समय से ऐसा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उम्मीद है कि दोनों ही सफेद गेंद के फॉर्मेट में आने वाले भविष्य में और भी ज्यादा ऐसा ही करते रहेंगे।’

करीब 9 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद विराट और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से वापसी की थी। वहां 3 मैच की सीरीज में रोहित ने सबसे ज्यादा 203 रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था, जबकि कोहली ने लगातार 2 मैच में शून्य पर आउट होने के बाद आखिरी मैच में 74 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 302 रन बनाकर विराट ने ये सीरीज के बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता, जबकि रोहित ने भी 2 अर्धशतक लगाए।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments